Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma on Virat Kohli poor form Modern day greats will figure out their own way of path

विराट की फॉर्म को लेकर क्या रोहित भी हैं टेंशन में? बोले- मॉर्डन डे ग्रेट खुद ही…

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की खराब फॉर्म टेंशन बनी हुई है। विराट ने पहले टेस्ट में शतक लगाया, लेकिन इसके बाद से हर पारी में फेल हुए हैं। वहीं रोहित का बैट भी नहीं चला है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी हुई है। रोहित पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन इसके बाद एडिलेड और ब्रिसबेन में उनका बल्ला खामोश ही रहा है, वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में सस्ते पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में नॉटआउट शतक भले ही ठोका, लेकिन फिर एडिलेड और ब्रिसबेन में निराश किया। विराट की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो ही रहे हैं और ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा से भी इसको लेकर सवाल किया गया।

पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से यानी कि बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। टेस्ट मैच से दो दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में टीम इंडिया के कप्तान रोहित से जब विराट की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘वह मॉर्डन डे ग्रेट हैं, उन्हें पता है रन कैसे बनाना है, वह अपना रास्ता खुद ढूंढ़ लेंगे।’ विराट इस टेस्ट सीरीज में पांच पारी खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने क्रम से 5, नॉटआउट 100, 7, 11 और 3 रनों की पारियां खेली हैं। रोहित ने एक बार फिर भरोसा जताया है कि विराट वापसी जरूर करेंगे।

इस सीरीज में रोहित ने अभी तक पारी का आगाज नहीं किया है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी का आगाज किया है, जबकि रोहित छठे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे हैं। रोहित से जब पूछा गया कि मेलबर्न में बैटिंग ऑर्डर में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा क्या, तो इस पर उन्होंने जवाब में कहा, ‘इसको लेकर चिंता नहीं करते हैं कि कौन कहां बैटिंग करेगा, कहां बैटिंग नहीं करेगा। यह कुछ ऐसा है, जिसको लेकर हम सोच रहे हैं और मैं इसके बारे में यहां चर्चा नहीं करूंगा। हम वही करेंगे, जो टीम के लिए बेस्ट होगा।’ 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें