Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma on said head coach Gautam Gambhir style is different from his predecessor Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ से हटकर है गौतम गंभीर का स्टाइल, लेकिन अभी तक कोई दिक्कत नहीं… क्या कुछ बोले रोहित शर्मा

इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला जाना है। मैच से दो दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में रोहित शर्मा ने नए कोचिंग स्टाफ को लेकर खुलकर बात की।

Namita Shukla Tue, 17 Sep 2024 10:56 AM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर का काम करने का तरीका पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ से काफी अलग है, लेकिन साथ ही कहा कि नए कोचिंग स्टाफ के साथ उनकी केमेस्ट्री अभी तक काफी अच्छी है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने जीता था और इसके साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर और बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था। फील्डिंग कोच टी दिलीप का भी कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था, लेकिन वह रिन्यू कर दिया गया है। द्रविड़ के बाद गंभीर भारत के नए हेड कोच बने, जबकि अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच और साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल बॉलिंग कोच बने हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारत होस्ट कर रहा है। पहले टेस्ट मैच से दो दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में नए कोचिंग स्टाफ को लेकर भी किए गए सवालों के जवाब दिए।

रोहित से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर राहुल भाई, विक्रम राठौर और पारस महाम्ब्रे की अलग टीम थी, और यह तो होता ही है कि नया कोचिंग स्टाफ नए नजरिए के साथ आएगा। लेकिन नए कोचिंग स्टाफ के साथ हमने जो श्रीलंका में मैच खेले, वे अच्छे रहे, नया कोचिंग स्टाफ समझदार है और अंडरस्टैंडिंग भी है। ये नया सपोर्ट स्टाफ जरूर है, लेकिन मैं गौतम गंभीर और अभिषेक नायर को लंबे समय से जानता हूं। हर सपोर्ट स्टाफ का अपना काम करने का एक तरीका होता है, और हमें इसकी उम्मीद थी।’

रोहित ने आगे कहा, ‘मैंने अपने 17 साल के करियर में कई अलग-अलग कोचों के साथ काम किया है, यह समझना जरूरी है कि सबके नजरिए अलग होते हैं और क्रिकेट को लेकर सबकी एक खास समझ होती है। यह जरूरी है कि हम उसके साथ एडजेस्ट करें। अभी तक नए कोचिंग स्टाफ को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई है। अभी तक सबकी आपस में अंडरस्टैंडिंग काफी अच्छी है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें