रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में दी ये 'बड़ी कुर्बानी', क्या एडिलेड में भी केएल राहुल की होगी बल्ले-बल्ले?
- कप्तान रोहित शर्मा प्राइम मिनिस्टर बनाम भारत अभ्यास मैच में बतौर ओपनर नहीं उतरे। उन्होंने केएल राहुल के लिए यह 'बड़ी कुर्बानी' दी। कैनबरा में राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी का आगाज किया।
कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में एक 'बड़ी कुर्बानी' दी है। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित रविवार को प्राइम मिनिस्टर बनाम भारत अभ्यास मैच में बतौर ओपनर नहीं उतरे। उन्होंने केएल राहुल के लिए अपनी जगह छोड़ दी। भारत ने कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर को 240 रनों पर ढेर किया। इसके बाद, राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी का आगाज किया। रोहित पर्थ में ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। वह अपने बेटे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया देर से पहुंचे। रोहित की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने युवा यशस्वी और अनुभवी राहुल की ओपनिंग जोड़ी को आजमाया था। राहुल पर्थ में छाप छोड़ने में कामयाब रहे।
माना जा रहा था कि रोहित के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के राहुल को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजा जा सकता है। हालांकि, पिंक बॉल से आयोजित अभ्यास मैच में ऐसा नहीं दिखा। राहुल के फिर से सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरने के बाद एडिलेड टेस्ट में उनकी बल्ले-बल्ले होने की संभावना बढ़ गई है। यह मैच भी पिंक से होना है। एडिलेड में भी अगर राहुल ओपनिंग करेंगे तो रोहित किस पोजिशन पर खेलेंगे? सभी की नजरें इस मिस्ट्री पर रहेंगी। राहुल पर्थ से पहले 6 नंबर पर खेल रहे थे। रोहित भी अपने करियर में कई मैचों में छठे स्थान पर खेल चुके हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत में यहां खेलते हुए दो शतक जमाए थे।
बता दें कि राहुल ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 26 रन बनाए, जिसमें वह विवादित रूप से आउट हुए थे। वहीं, राहुल ने दूसरी पारी में 176 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने यशस्वी (297 गेंदों में 161) के साथ पहले विकेट के लिए 201 रनों की दमदार साझेदार की थी और भारत ने मजबूत स्कोर बनाया। भारत ने पर्थ में 295 रनों से धमाकेदार जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त बनाई। पर्थ टेस्ट से पहले राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में एक मैच खेलने के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज खान के मारा 'घूंसा', मैदान में हुई थी ये गलती
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कुछ दिन पहले कहा था कि रोहित को एडिलेड टेस्ट में राहुल के लिए ओपनिंग की कुर्बानी देनी चाहिए। मांजरेकर ने कहा, "रोहित फॉर्म को देखते हुए सुझाव दे सकते हैं कि 'मुझे ओपनिंग करने की जरूरत नहीं'। अगर आप मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से अश्विन और जडेजा को ड्रॉप कर वॉशिंगटन सुंदर को चुन सकते हैं तो यह एक ऑप्शन है। ऐसा करना मुश्किल होगा और रोहित को खुद ही फैसला करना होगा।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।