Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma hits back Critics after Test retirement lot of things said about me and I am against unnecessary criticism

आलोचकों पर रोहित शर्मा का फुटा गुस्सा, संन्यास के बाद पूर्व कप्तान ने दिखाए तेवर

रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके बारे में कई बातें कही गईं लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान देना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह अनावश्यक आलोचना के खिलाफ़ हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
आलोचकों पर रोहित शर्मा का फुटा गुस्सा, संन्यास के बाद पूर्व कप्तान ने दिखाए तेवर

रोहित शर्मा ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। पिछले साल विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित अब भारत के लिए केवल वनडे प्रारूप में ही कप्तानी करते नजर आएंगे। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म के कारण रोहित शर्मा लगातार आलोचकों के निशाने पर था। संन्यास लेने के बाद रोहित ने करारा जवाब दिया है। रोहित ने कहा है कि वह अनावश्यक आलोचना के खिलाफ हैं।

रोहित शर्मा ने विमल कुमार के साथ बातचीत में कहा, ''आलोचना खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है। आलोचना जरूरी और महत्वपूर्ण है। लेकिन मैं अनावश्यक आलोचना के खिलाफ़ हूं। मुझे यह पसंद नहीं है। मेरे बारे में बहुत सी बातें कही गईं। लेकिन मैं इनमें से किसी पर ध्यान नहीं देता और इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।"

उन्होंने आगे कहा, ''मेरे बारे में कई चीजें कही गईं, जैसे मैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को नहीं खेल सकता और अन्य चीजें। लेकिन अब, मैं इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देता। अब, अगर आप बचाव करने जाएंगे, तो बहुत सी चीजें गलत हो सकती हैं। और आप समय गंवा देंगे, और समय कीमती है। मेरा काम अटैक करना है।''

रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी टेस्ट कैप के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘सभी को नमस्कार, मैं बस यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही है। ’’

ये भी पढ़ें:SRH-KKR मैच के टिकट खरीद चुके फैंस की टेंशन खत्म, हैदराबाद ने किया रिफंड का ऐलान

उन्होंने लिखा, ‘‘इतने सालों तक मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया। मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। ’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी पुष्टि की कि रोहित वनडे कप्तान के तौर पर जारी रहेंगे। बीसीसीआई ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘धन्यवाद कप्तान। सफेद कपड़ों के एक युग का अंत। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। वह वनडे में भारत की अगुवाई करना जारी रखेंगे। हमें आप पर गर्व है हिटमैन।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें