Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit sharma hails team india fielding during india vs bangladesh test series praises Mohammed Siraj athleticism

रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को बताया शानदार एथलीट, तेज गेंदबाज के तारीफों के बांधे पुल

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को शानदार एथलीट बताया है। रोहित ने कहा है कि सिराज चाहे फील्ड में हो या गेंदबाजी कर रहे हो, वह हमेशा अपना सौ प्रतिशत देना चाहता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय फील्डरों के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हैं। रोहित ने तारीफ करते हुए कहा है कि सभी खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं और फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भी काफी काम किया है। भारतीय टेस्ट कप्तान ने बताया कि टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय फील्डर्स ने 24 में से 23 कैच लपके। कई भारतीय खिलाड़ियों ने दोनों टेस्ट मैचों के दौरान शानदार कैच लपककर अपनी छाप छोड़ी।

रोहित ने फील्डर्स की तारीफ करते हुए बीसीसीआई टीवी पर कहा, ''ये शायद किसी की नजर में ना आए लेकिन मुझे बताया गया था कि हमने 24 में से 23 कैच लपके हैं। जोकि शानदार रिजल्ट है। खासकर स्लिप में, आप भारत में ज्यादातर गेंद को स्लिप पर खड़े फील्डर्स के हाथों में जाते नहीं देखते लेकिन जो खिलाड़ी पीछे खड़े थे, वे बहुत तेज थे और उन कैचों को पकड़ना, टेलीविजन पर आसान लग सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, ''मेरा विश्वास कीजिए, क्योंकि वे अपनी जगह से काफी आगे खड़े थे। इसलिए जो भी कैच उनके पास आए वो काफी मुश्किल थे। गेंद को देखकर रिएक्ट करने का समय काफी कम था और मैंने देखा है, उन्होंने इन चीजों को सही करने में बहुत मेहनत की है। दिलीप जाहिर तौर पर खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं। कुछ महत्वपूर्ण कैच भी लिए, जिससे वास्तव में खेल का रुख बदल गया।"

 

ये भी पढ़ें:रोहित के लिए एग्रेशन का मतलब रिएक्शन नहीं ऐक्शन है, खुद बताई जीत की प्लानिंग

भारतीय कप्तान ने कहा, ''सिराज शानदार एथलीट है। फील्ड में होने के समय सब कुछ देने के लिए तैयार रहता है। जब फ्लैट पिच और कुछ मदद नहीं मिल रही हो तब भी वह कुछ करना चाहता है और कुछ अलग करने का प्रयास करता रहता है। बल्लेबाजों से बात करता है, उनको दुविधा में डालता है, जिससे टीम गेम में वापसी कर सके। मैं ये काफी समय से देख रहा हूं ये अभी नहीं हुआ है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें