Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Gautam Gambhir ready with Surprise Game Plan for Bangladesh Will R Ashwin Ravindra Jadeja get new partner

रोहित-गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ तैयार किया सरप्राइज गेम प्लान, क्या अश्विन-जडेजा को मिलेगा नया पार्टनर?

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है। बांग्लादेश पाकिस्तान को पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर भारत दौरे पर आया है, ऐसे में उनका मनोबल बढ़ा हुआ है, वहीं टीम इंडिया भी इस टेस्ट सीरीज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रही है और तैयारियों में जुटी है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 12:29 PM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच कौन सी दो टीमें खेलेंगी, इसको लेकर दौड़ अब काफी रोमांचक हो गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के चांस सबसे ज्यादा हैं, लेकिन अब यहां से हर एक टेस्ट मैच का रिजल्ट काफी अहम होगा। 19 सितंबर से भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज होस्ट कर रही है। बांग्लादेश ने हाल में पाकिस्तान का उसी की सरजमीं पर 2-0 से क्लीनस्वीप किया था। ऐसे में बांग्लादेश टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। कप्तान रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर लग रहा है बांग्लादेश के खिलाफ एक सरप्राइज गेम प्लान तैयार कर रहे हैं।

सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाना है और भारतीय टीम इन दिनों जमकर प्रैक्टिस कर रही है। शनिवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के कुछ वीडियो सामने आए। जियो सिनेमा पर शेयर किए गए वीडियो में टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल को बॉलिंग करते हुए देखा गया। बैटिंग सेशन के बाद यशस्वी ने कुछ लेग ब्रेक गेंदबाजी की। वीडियो में देखा गया कि आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने इस दौरान जायसवाल की गेंदों का सामना किया। ऐसा लग रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी को कामचलाऊ स्पिनर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है और ऐसे में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को एक नया पार्टनर मिल सकता है।

गौतम गंभीर के दौर में यह देखना अब आम बात होती जा रही है कि बैटर्स को भी बॉलिंग के मौके दिए जा रहे हैं। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव की गेंदबाजी देखने को मिली। अब ऐसा लग रहा है कि टेस्ट फॉर्मेट में भी गौतम गंभीर के युग में कुछ अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। गौतम गंभीर की बतौर हेड कोच यह पहली टेस्ट सीरीज होने वाली है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें