Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma funny conversation with Ravindra Jadeja Out karna hai yaar usko Out Kaun karega phir usko Main

आउट करना है यार उसको, आउट कौन करेगा फिर, मैं?… रविंद्र जडेजा की रोहित शर्मा को ऑन द स्पॉट सलाह

  • बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा को रोहित शर्मा ने कहा कि आउट कौन करेगा फिर, मैं? जडेजा कुछ अलग फील्ड चाहते थे, लेकिन रोहित ने कहा कि उस तरह लंबी बाउंड्री है और मारने के चक्कर में विकेट मिल सकता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जब स्टंप्स के आसपास होते हैं तो उनकी बातें हमेशा लोगों को पसंद आती हैं। वे जिस भाषा में और जिस अंदाज में अपने साथी खिलाड़ियों को सलाह देते हैं या कोई शिकायत करते हैं, उसे फैंस पसंद करते हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब रविंद्र जडेजा को रोहित शर्मा ने कहा कि आउट कौन करेगा फिर, मैं? जडेजा कुछ अलग फील्ड चाहते थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उस तरह लंबी बाउंड्री है और मारने के चक्कर में उसका विकेट मिल सकता है।

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के एक ओवर से पहले रोहित शर्मा कहते हैं, "उधर (गेंद) नहीं जाएगा यार।" वे आगे कहते हैं, "उधर आउट हो जाएगा। इतना लंबा (बाउंड्री) है उधर यार। हमें आउट करने के लिए देखना है उसको यार। आउट कौन करेगा फिर, मैं? मेरे को डालना पड़ेगा फिर बॉल।" मेलबर्न के एमसीजी में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने जमकर रन बनाए और फिर दूसरे सेशन में तीन विकेट मिले, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए।

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोने से पहले 474 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने दमदार शतक जड़ा, जबकि सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक जड़े। 49 रन कप्तान पैट कमिंस ने बनाए। भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। 3 विकेट रविंद्र जडेजा और दो विकेट आकाश दीप को मिले। एक सफलता वॉशिंगटन सुंदर को मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें