Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma fulfilled 10 year old Autograph wish of a Fan Indian Captain burst out laughing Viral Cricket Video

यार प्लीज...रोहित ने पूरी की फैन की 10 साल पुरानी ये ख्वाहिश, भारतीय कप्तान की छूट गई हंसी - VIDEO

  • Rohit Sharma Viral Video: रोहित शर्मा ने एक फैन की 10 साल पूरानी ऑटोग्राफ वाली ख्वाहिश पूरी की है। बीसीसआई ने उस लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 05:12 PM
share Share
Follow Us on

भारत के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा के बेशुमार चाहने वाले हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। वहीं, किसी प्रशंसक को अगर ऑटोग्राफ मिल जाए तो फिर सोने पर सुहागा। ऐसा ही कुछ एक फैन को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में नसीब हुआ, जहां भारत ने प्राइम मिनस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवयीस अभ्यास मैच खेला। 'हिटमैन' के नाम से मशहूरत रोहित ने रविवार को यहां फैन की 10 साल पुरानी ऑटोग्राफ वाली ख्वाहिश पूरी की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में फैन कहता है, ''रोहित भाई, यार प्लीज 10 साल हो गए।'' इतना सुनते ही भारतीय कप्तान की हंसी छूट जाती है और वह मुड़कर उसकी तरफ जाते हैं। उन्होंने छोटे बैट पर ऑटोग्राफ देकर फैन का दिन बना दिया।

'एक दशक का इंतजार हुआ खत्म'

बीसीसीआई ने सोमवार को रोहित द्वारा ऑटोग्राफ देने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''आखिरकार एक दशक का इंतजार खत्म हुआ। एक फैन ने रोहित शर्मा के ऑटोग्राफ के लिए 10 साल इंतजार किया और कल उसका लकी दिन था।'' वीडियो पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''रोहित का ऑटोग्राफ पाने के लिए 10 साल तक इंतजार करना दर्शाता है कि 'हिटमैन' ने कितना प्यार कमाया है।'' दूसरे ने कहा, ''10 साल के सब्र और प्यार का आखिरकार फल मिला गया। यह दिखाता है कि रोहित का अपने फैंस पर कितना प्रभाव है। ऐसे पल खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच के बंधन को परिभाषित करते हैं।'' अन्य ने कहा, ''खुशकिस्मत फैन है, जिसकी कम से कम 10 साल में किस्मत तो चमकी।''

रोहित एडिलेड में एक्शन में दिखेंगे

बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने पर्थ में आयोजित पहले टेस्ट में 295 रनों से जबर्दस्त जीत हासिल की। भारत को 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेलना है। यह डे-नाइट टेस्ट है, जो पिंक बॉल से खेल जाएगा। अभ्यास मैच भी पिंक बॉल से खेला गया, जिसमें भारत ने 6 विकेट से विजयी परचम फहराया। अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। रोहित का अभ्यास मैच में बल्ला नहीं चला। वह 11 गेंदों में महज 3 रन ही बना सके। रोहित अब एडिलेड में एक्शन में नजर आएंगे। वह बेटे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। उनकी गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें