Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma flop show against bangladesh in test continues got out on 6

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के तीन फिसड्डी SIX, एक बार फिर हुए फुस्स

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन जारी रहा। चेन्नई टेस्ट मैच में रोहित शर्मा महज छह रन बनाकर आउट हो गए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 11:09 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप शो जारी रहा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन रोहित शर्मा छह रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा जब एक रन पर खेल रहे थे, तो उन्हें जीवनदान मिला था, लेकिन इसका वह कुछ ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए। रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हैं, इस दौरान वह तीन बार छह रनों के स्कोर पर आउट हो चुके हैं, जबकि एक बार उनके बैट से 21 रन निकले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने टेस्ट में महज 9.75 की औसत से कुल 39 रन बनाए हैं। 

हसन महमूद जब अपना दूसरा ओवर फेंकने आए तो दूसरी ही गेंद पर उन्होंने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, ऑनफील्ड अंपायर ने रोहित को नॉटआउट दिया और बांग्लादेश ने यहां डीआरएस ले लिया। रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप पर लग रही थी, और थर्ड अंपायर ने अंपायर्स कॉल फैसला दिया। यहां रोहित को जीवनदान तो मिल गया, लेकिन इसके बाद हसन ने अपने अगले ही ओवर में रोहित को चलता कर दिया।

हसन ने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित को स्लिप में कैच करवा दिया। कप्तान नजमुल शंटो ने रोहित का स्लिप में आसान सा कैच लपका। भारत ने इस तरह से 14 रनों पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। हसन महमूद ने भारत को शुरुआत में काफी ज्यादा परेशान किया। रोहित के बाद उन्होंने शुभमन गिल और विराट कोहली को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित का कैच स्लिप में गया, जबकि गिल और विराट कोहली दोनों का कैच विकेटकीपर लिटन दास ने लपका। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें