Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma enters Sydney Test during drinks break pats Jasprit Bumrah back Rishabh Pant Video

रोहित शर्मा की सिडनी टेस्ट में एंट्री, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान आए मैदान पर नजर; बुमराह की पीठ भी थपथपाई

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने खुद बाहर बैठने का फैसला किया है, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वैसे तो सिडनी में जारी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5वां टेस्ट नहीं खेल रहे हैं, मगर फैंस को मैदान पर उनकी झलक मुकाबले के दूसरे दिन देखने को मिली। दूसरे दिन के पहले सेशन के दौरान हुए ड्रिक्स ब्रेक में रोहित मैदान पर आए और जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी और कप्तानी के लिए पीठ थपथपाई। इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत से भी बात की। हालांकि रोहित ने ना खिलाड़ियों को पानी पिलाया और ना ही छाता पकड़ा, मगर फैंस हिटमैन की झलक देख काफी खुश हुए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने खुद बाहर बैठने का फैसला किया है, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

बात मुकाबले की करें तो, दूसरे दिन का आगाज भारत के लिए शानदार रहा। जसप्रीत बुमराह ने पहले मार्नस लाबुशेन को आउट कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई, इसके बाद मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में सैम कॉन्सटस और ट्रैविस हेड का शिकार किया। 185 रनों पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया की सिडनी टेस्ट में यह जोरदार वापसी है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन है। अगर टीम इंडिया यहां से एक दो और विकेट ले लेती है तो वह ऑस्ट्रेलिया पर लीड भी हासिल कर सकती है।

बता दें, 5 मैच की इस सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ रहा है। अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट जीतने में कामयाब रहती है तो वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तो रिटेन करने में कामयाब रहेगी, साथ ही उनकी डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें