Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma breaks silence on ODI retirement says I will stop That is for sure But right now I am still helping team

रोहित शर्मा ने वनडे रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं उस दिन खेलना बंद कर दूंगा, जब मुझे…

रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि मैं संन्यास ले लूंगा, अगर मैं टीम की मदद नहीं कर पाया तो। रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा ने वनडे रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं उस दिन खेलना बंद कर दूंगा, जब मुझे…

T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहा है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे। अब उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। रोहित शर्मा ने बताया है कि उन्हें इस बात का पूरा एहसास है कि कब उन्हें खेल से हटना है। हिटमैन ने ये भी दावा नहीं किया है कि वे 2027 के वनडे विश्व कप में खेलेंगे या नहीं।

सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार के साथ एक लंबे इंटरव्यू में रोहित ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने अभी तक खेल को समाप्त नहीं किया है। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने खेलने के अंदाज पर कहा, "पहले मैं पहले 10 ओवर में 30 गेंदें खेलता था और सिर्फ 10 रन बनाता था, लेकिन अगर मैं अब 20 गेंदें खेलता हूँ, तो मैं 30, 35 या 40 रन क्यों नहीं बना सकता? और जिन दिनों मैं तेजी से आगे बढ़ता हूं, एक्सीलेटर दबाता हूं, तो पहले 10 ओवर में 80 रन बनाना बिल्कुल भी बुरा नहीं है। अब मैं ऐसा ही सोचता हूं।"

ये भी पढ़ें:IPL 2025 कब से रीस्टार्ट होगा? राजीव शुक्ला बोले- अभी तक बोर्ड ने कोई फैसला…

उन्होंने आगे कहा, "मैंने यह कर दिखाया है; मैंने वो रन बनाए हैं जो मुझे बनाने थे। अब, मैं क्रिकेट को एक अलग तरीके से खेलना चाहता हूं। मैं इनमें से किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहा हूं। यह मत सोचो कि चीजें बस ऐसे ही चलती रहेंगी, कि मैं 20 या 30 रन बनाता रहूंगा और खेलता रहूंगा। जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं मैदान पर वो नहीं कर पा रहा हूं, जो मैं करना चाहता हूं, मैं खेलना बंद कर दूंगा। यह पक्का है, लेकिन अभी, मैं जानता हूं कि मैं जो कर रहा हूं, उससे अभी भी टीम को मदद मिल रही है।"

रोहित शर्मा भारत की वनडे टीम में अहम स्तंभ रहे हैं। उन्होंने 273 मैचों में 48.76 की शानदार औसत से 11,168 रन बनाए हैं। उनकी अगुआई में भारत ने 2024 में टी20 विश्व कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जिससे सफेद गेंद वाले क्रिकेट में उनकी विरासत और मजबूत हुई। वे भारत के लिए व्हाइट बॉल आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए सिर्फ दो ही मैच हारे हैं। इनमें एक वर्ल्ड कप 2023 फाइनल और एक टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें