Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant will definitely be retained Delhi Capitals co owner Parth Jindal

क्या ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स करेगी रिटेन? को-ओनर पार्थ जिंदल ने दिया दो-टूक जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होना है। रिटेंशन को लेकर बीसीसीआई ने नियम का ऐलान कर दिया है। क्या दिल्ली कैपिटल्स इस बार ऋषभ पंत को रिटेन करेगी, पार्थ जिंदल ने बताया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 01:43 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों को अपने रिटेन्ड किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर बीसीसीआई ने नियमों का ऐलान कर दिया है। कुछ समय पहले खबर आ रही थी कि ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में किसी और फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेल सकते हैं। पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर पार्थ जिंदल ने साफ कर दिया है पंत आईपीएल 2025 में भी दिल्ली कैपिटल्स का ही हिस्सा रहेंगे और उनकी फ्रेंचाइजी टीम उनको रिटेन करेगी।

आईएनएस को दिए इंटरव्यू में पार्थ ने कहा, ‘हां, हम पंत को जरूर रिटेन करेंगे। हमारी टीम में कुछ बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं। अभी रिटेंशन के नियम हमारे सामने आए ही हैं, तो जीएमआर के साथ और हमारे डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली के साथ डिसकशन के बाद हम कोई फैसला लेंगे। ऋषभ पंत को पक्का ही रिटेन किया जाएगा। हमारे पास अक्षर पटेल हैं, जो बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं।’

पार्थ ने आगे कहा, ‘ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार और खलील अहमद ये सभी खिलाड़ी हमारी टीम में काफी शानदार हैं।’ बीसीसीआई ने रिटेंशन को लेकर जो नियम पेश किए हैं, उसके हिसाब से कोई भी फ्रेंचाइजी टीम अपने छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसके लिए रिटेंशन के साथ राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पार्थ ने कहा, ‘हमें देखना होगा कि ऑक्शन में क्या होता है। लेकिन उससे पहले नियम के मुताबिक हम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं। हम पूरी चर्चा के बाद फैसला लेंगे और फिर देखेंगे कि ऑक्शन में क्या करना है।’ पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल में छठे पायदान पर रही थी। दिल्ली कैपिटल्स ने सात मैच जीते थे और इतने ही मैच गंवाए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें