Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant was nervous about test return shared experience of batting with shubman gill

टेस्ट में वापसी को लेकर ऋषभ पंत क्यों थे नर्वस? शुभमन गिल के साथ बैटिंग कैसी लगी भी बताया

ऋषभ पंत का एक वीडियो बीसीसीआई टीवी ने शेयर किया है। पंत ने इस वीडियो में बताया कि टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर वह नर्वस क्यों थे और शुभमन गिल के साथ बैटिंग का एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 11:49 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत के लिए बहुत खास था। भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है और ऋषभ पंत करीब दो साल बाद इस फॉर्मेट में खेलने उतरे थे। पंत ने अपना पिछला टेस्ट मैच 22 दिसंबर 2022 में खेला था। वह टेस्ट मैच भी बांग्लादेश के खिलाफ ही था। इसके बाद कुछ दिन बाद ही पंत की कार का भयंकर एक्सिडेंट हो गया था, जिसके चलते उन्हें करीब दो साल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की। उन्होंने बताया कि उनके लिए यह टेस्ट मैच बहुत खास था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऋषभ पंत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर वह काफी ज्यादा नर्वस थे।

देखें पूरा वीडियो-

पंत ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा नर्वस था, लेकिन मेरे अंदर एक आग थी कि मुझे यह करना ही है और मैंने ऐसा किया भी। मैं खुश हूं लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं, जो मैंने किया उसको लेकर मैं खुश हूं।’

शुभमन गिल के साथ बैटिंग को लेकर क्या बोले पंत

पंत ने कहा, ‘एक चीज जो मैंने पिछले कुछ समय में समझी है, वह यह है कि अगर ऑफ द फील्ड आपकी किसी के साथ अच्छी बॉन्डिंग है, तो ऑन द फील्ड उनके साथ बैटिंग करने में मजा आता है, इससे आपको मदद मिलती है, आपको पता होता है कि सामने वाला इंसान क्या सोच रहा होगा, उसके दिमाग में क्या कुछ चल रहा होगा। मेरे और शुभमन के बीच ऑफ द फील्ड रिश्ते काफी अच्छे हैं।’

बांग्लादेश की फील्ड सेट करने को लेकर क्या बोले पंत

पंत ने कहा, ‘क्रिकेट को लेकर मेरी जो अंडरस्टैंडिंग है, वह यह है कि क्रिकेट इम्प्रूव होना चाहिए आप चाहें कहीं भी खेलें। तो मैं बस दूसरी टीम की मदद करना चाह रहा था कि उन्हें एक फील्डर वहां भी लगाना चाहिए। मुझे ऐसा करके मजा भी आया।’

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच 280 रनों से जीता। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अब कानपुर में खेला जाना है। टीम इंडिया अगर दूसरा टेस्ट मैच भी जीत लेती है, तो ऐसे में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर उनकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी और उनके लिए फाइनल में जगह बनाने का रास्ता भी थोड़ा आसान हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें