ऋषभ पंत अभी अपनी प्राइम फॉर्म में नहीं फिर भी… मोहम्मद कैफ ने बांधे तारीफों के पुल
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 2022 दिसंबर के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और आते ही शतक भी ठोक डाला। पंत की तारीफ में मोहम्मद कैफ ने जमकर कसीदे पढ़े हैं।
2022 के अंत में हुए रोड एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत ने टी20 इंटरनेशनल टीम में तो वापसी कर ली थी, लेकिन क्रिकेट फैन्स को उनके टेस्ट क्रिकेट में लौटने का बेसब्री से इंतजार था। पंत ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया था, वहीं पहली बारी में भी अहम योगदान दिया था। पंत दो मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर खेला जाना है। पंत की पिछली टेस्ट सीरीज भी बांग्लादेश के खिलाफ ही थी। 2022 के अंत में टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर गई थी। वहां से लौटने के बाद अपने घर जाते हुए पंत की कार का भयंकर एक्सिडेंट हुआ था। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि पंत अभी अपनी प्राइम फॉर्म में नहीं हैं, फिर भी टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं।
यह भी पढ़ेंः रिंकू सिंह का नया टैटू देखा क्या? सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली फोटो
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कैफ ने कहा, ‘जब इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आई थी, तब ऋषभ पंत टीम में नहीं थे। पांचवें-छठे नंबर पर बैटिंग करने आने वाले पंत टीम इस पोजिशन पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर हैं। उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। गाबा में उनकी पारी कोई नहीं भूल सकता है। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने शतक लगाए हैं।’
यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत और एमएस धोनी में कौन बेहतर? पाकिस्तानी दिग्गज ने 2 उदाहरण से किया क्लियर
कैफ ने आगे कहा, ‘स्टैट्स की बात करें तो मुझे लगता है कि पंत टेस्ट क्रिकेट के लिए बेस्ट विकेटकीपर बैटर हैं। इंडियन थिंक टैंक में कोई भी ऋषभ पंत के अलावा किसी के बारे में नहीं सोचता है। उनका अभी बेस्ट आना बचा है। जब वह 27 साल के होंगे, तो उनकी बैटिंग में और सुधार आएगा फिर वो अपना प्राइम फॉर्म हिट करेंगे। ऋषभ पंत का बेस्ट अभी आना बचा है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में।’ टेस्ट क्रिकेट में पंत और धोनी के नाम अब छह-छह टेस्ट सेंचुरी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।