Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh pant leaves field after ravindra jadeja ball hit him on knee during India vs New Zealand 1st Test

रविंद्र जडेजा की गेंद पर ऋषभ पंत हुए चोटिल, घुटने में लगी भयंकर चोट; लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम लौटे

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा की गेंद घुटने पर लगने के बाद ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। उनके दाएं घुटने में काफी दर्द है और इस वजह से उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 05:08 PM
share Share

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए हैं। न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद ऋषभ पंत के घुटने में लगी, जिसके कारण वह काफी दर्द में दिखे और ट्रीटमेंट होने के बाद आराम नहीं मिलने पर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं। ऋषभ पंत ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 49 गेंद में 20 रन बनाए थे। भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी सफेद गेंद के प्रारूप के साथ की और वह टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। पंत ने करीब दो साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। भयावह कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद क्रिकेट के मैदान पर शीर्ष स्तर पर वापसी करना साधारण बात नहीं है। पंत ने करीब 632 दिन बाद पहला टेस्ट खेला था। संयोग से उन्होंने अपना पिछला टेस्ट भी बांग्लादेश के खिलाफ ही 2022 में खेला था।

ये भी पढ़ें:कोहली-राहुल के बीच से निकल गई गेंद, कैच नहीं लेने पर रोहित का रिएक्शन वायरल

एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैट हेनरी (पांच विकेट) और विलियम ओरूर्क (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में भारत को 46 रन न्यूनतम स्कोर पर समेट दिया था। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (दो) को टिम साउदी ने बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान (शून्य) पर पवेलियन लौट गए। इस दौरान बारिश शुरु होने से कुछ देर खेल रूका रहा। विराट को विलियम ओरूर्क और सरफराज को मैट हेनरी ने आउट किया।

बारिश रुकने के बाद बल्लेबाजी करने आये यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 21 ओवर में विलियम ओरुर्क ने यशस्वी जायसवाल (13) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारत के लगातार विकेट गिरते गए। ऋषभ पंत ने टीम के लिए सर्वाधिक (20) रन बनाए। आलम यह था कि भारत के नौ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। भारत की पूरी टीम 31.2 ओवर में 46 के स्कोर पर सिमट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें