ऋषभ पंत की चोट पर BCCI ने दिया अपडेट, तीसरे दिन ध्रुव जुरेल संभालेंगे विकेटकीपर की जिम्मेदारी
- ऋषभ पंत की चोट पर BCCI ने अपडेट दिया है। बेंगलुरु टेस्ट मैच के तीसरे दिन ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे। बीसीसीआई ने बताया है कि पंत तीसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे।
ऋषभ पंत की चोट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपडेट दिया है। बेंगलुरु टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत को घुटने में चोट लगी थी। चोट लगने के कुछ ही देर बाद उनका घुटना सूज गया था। ऐसे में वे मैदान से बाहर चले गए थे। आखिरी सत्र में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की और अब तीसरे दिन के खेल से पहले बीसीसीआई ने बताया है कि ऋषभ पंत तीसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। ध्रुव जुरेल न्यूजीलैंड की पहली पारी में तीसरे दिन विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे। बीसीसीआई ने बताया है कि पंत तीसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे।
बीसीसीआई ने एक्स पोस्ट पर पंत को लेकर बताया, “ऋषभ पंत तीसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।” रविंद्र जडेजा की गेंद पंत के उसी पैर में लगी थी, जिसका ऑपरेशन उन्होंने कराया था। कार एक्सीडेंट में उनका वही पैर चोटिल हुआ था और अब उस पैर में चोट लगना टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ा रहा है, क्योंकि आने वाले समय में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत अहम खिलाड़ी हैं। पिछली बार वे सीरीज जीत में सबसे बड़े हीरो थे।
बता दें कि ऋषभ पंत को दिसंबर 2022 के आखिर में चोट लगी थी। वे 2023 में एक भी प्रोफेशनल मैच नहीं खेले। वे सीधे आईपीएल 2024 में नजर आए। इसके बाद से लगातार प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। आईपीएल 2024 के बाद वे टी20 वर्ल्ड कप खेले थे और फिर श्रीलंका के दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेले थे। दिल्ली प्रीमियर लीग का भी वे एक मैच खेले और फिर दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए चले गए। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेले और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।