‘ऋषभ पंत टेस्ट में सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने की राह पर, मगर वनडे-टी20 में...’, सौरव गांगुली कह गए ये बात
- सौरव गांगुली का मानना है कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने की राह पर है, मगर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वनडे और टी20 जैसे फॉर्मेट में उन्हें सुधार करने की जरूरत है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने की राह पर है, मगर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वनडे और टी20 जैसे फॉर्मेट में उन्हें सुधार करने की जरूरत है। बता दें, 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। उनका चयन 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए हुआ है। उम्मीद है कि उन्हें चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में सीधा जगह मिलेगी।
ऋषभ पंत ने इसी साल टी20 और वनडे टीम में वापसी की थी, वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत की विजयी टीम का भी हिस्सा थे। वहीं वनडे टीम में उन्होंने श्रीलंका दौरे पर वापसी की।
गांगुली ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा,‘‘मैं ऋषभ पंत को भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक मानता हूं। उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी से मैं हैरान नहीं हूं। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलते रहेंगे। अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करता रहा तो टेस्ट क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हो जाएगा। मेरा मानना है कि उसे छोटे प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। वह प्रतिभाशाली है और मुझे यकीन है कि वह जल्द ही ऐसा करने में सफल रहेगा।’’
मोहम्मद शमी को टखने के ऑपरेशन के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन गांगुली को विश्वास है कि यह तेज गेंदबाज इस साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले पूरी तरह फिट हो जाएगा।
उन्होंने कहा,‘‘मैं जानता हूं कि मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं है लेकिन वह जल्द ही वापसी करेगा क्योंकि भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। भारत का आक्रमण अभी बहुत अच्छा है। ’’
गांगुली ने कहा,‘‘मैं भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार कर रहा हूं। टीम की वहां असली परीक्षा होगी। इसके बाद टीम को जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है और यह दोनों दौरे बेहद महत्वपूर्ण होंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की मौजूदगी तथा शमी की वापसी से तब भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा।’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।