Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant infiltrates the opposing team India B Wicketkeeper joins India A huddle in Duleep Trophy Funny Video

ऋषभ पंत ने की 'घुसपैठ', विरोधी टीम का चुपके-चुपके जाना प्लान; ये वीडियो देख आपके चेहरे पर आएगी मुस्कान

  • Rishabh Pant Funny Video: इंडिया बी का हिस्सा ऋषभ पंत ने दलीप ट्रॉफी 2024 में टीम हडल के दौरान एक फनी हरकत की। विकेटकीपर बल्लेबाज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 10:48 AM
share Share

स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत मैदान पर न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है। वह कई बार ऐसी फनी हरकत करते हैं, जिससे विरोधी खिलाड़ियों के चेहरे पर भी मुस्कान बिखर जाती हैं। पंत ने कुछ ऐसा ही अब दलीप ट्रॉफी 2024 में किया। टूर्नामेंट में इंडिया बी का हिस्सा पंत ने मजाकिया अंदाज में इंडिया ए टीम के हडल के दौरान 'घुसपैठ' कर दी। उन्होंने चुपके-चुपके इंडिया ए का प्लान जाना। पंत का यह दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आप भी मुस्कुरा देंगे।

पंत ने इंडिया ए वर्सेस इंडिया बी मुकाबले के चौथे दिन यानी रविवार को सुबह के समय हडल में 'घुसपैठ' की। इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल मैदान पर उतरने से पहले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे थे। हडल में इंडिया ए के खिलाड़ी अपनी सफेद जर्सी में थे। तभी एक खिलाड़ी टी-शर्ट में नजर आया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। कुछ देर में पता चला कि टी-शर्ट में पंत हैं। उन्होंने शुभमन की हडल की बातें सुनीं और फिर तेज गेंदबाज आवेश खान के साथ मस्ती की। उसके बाद पंत हंसते हुए वहां से चले गए।

कमेंटेटर ने ऑन-एयर कहा, ''आज सुबह इंडिया ए की टीम हडल में नीली टी-शर्ट पहने यह शख्स कौन है। यह इंडिया बी के ऋषभ पंत हैं। उन्हें प्लान पता चला गया है।" पंत के वीडियो पर क्रिकेट फैंस के जमकर फनी रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''कोई हैरानी नहीं कि इंडिया बी क्यों इंडिया ए के खिलाफ हावी है।'' दूसरे ने कहा, ''जासूस ऋषभ पंत।'' अन्य ने कमेंट किया, ''सुभमन को पता ही नहीं चला कि कौन उनकी रणनीति सुन रहा।''

मैच की बात करें तो पंत ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 47 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 सिक्स शामिल हैं। वह पहली पारी में सात रन बनाकर आउट हुए थे। पंत दिसंबर 2022 के बाद पहली बार रेड बॉल मैच खेलने उतरे। इंडिया बी ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया को 76 रन से शिकस्त दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें