Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh pant bowling video goes viral from Delhi premier league t20 2024 tournament

दिल्ली प्रीमियर लीग में दिखा ऋषभ पंत का नया अवतार, आखिर ओवर में की गेंदबाजी और...

  • दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नया अवतार देखने को मिला। वे अपनी टीम के लिए आखिर ओवर में गेंदबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि, सिर्फ एक ही रन सामने वाली टीम को चाहिए था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 01:39 PM
share Share

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शनिवार 17 अगस्त को दिल्ली में एक टी20 टूर्नामेंट में खेलते नजर आए। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 की शुरुआत की है। इसी टूर्नामेंट में ऋषभ पंत पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलते और कप्तानी करते हुए नजर आए। हालांकि, उनकी टीम को पहले मुकाबले में जीत नहीं मिली, लेकिन इस मैच में एक ऐसी चीज देखने को मिली, जो अभी तक हमने ऋषभ पंत के पूरे करियर में नहीं देखा था। ऋषभ पंत कुछ पलों के लिए ही सही, लेकिन एक अलग अवतार में नजर आए।

दरअसल, ऋषभ पंत डीपीएल टी20 टूर्नामेंट में पुरानी दिल्ली 6 की कप्तानी करते नजर आए, लेकिन विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेले। उनकी टीम के लिए वंश बेदी ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाली, जबकि वे खुद फील्डर के तौर पर मैदान पर नजर आए। इसके अलावा एक और चौंकाने वाली बात ये रही कि ऋषभ पंत आखिरी ओवर में खुद ही गेंदबाजी कराने के लिए आ गए। ऋषभ पंत ने अपने पूरे प्रोफेशनल करियर में गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन यहां वे गेंदबाजी करते हुए नजर आए।

 

हालांकि, ऋषभ पंत उस समय गेंदबाजी के लिए उतरे, जब मैच में कुछ बाकी नहीं था। आखिरी ओवर में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को महज एक रन चाहिए था। ऋषभ पंत ने पहली ही गेंद फुलटॉस फेंकी, जिस पर एक रन बना और मैच साउथ दिल्ली की टीम ने जीत लिया। इस मैच में दर्शक ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देखने पहुंचे थे, लेकिन शुरुआत के कई ओवर वे संघर्ष करते नजर आए। एक समय पर रन प्रति बॉल खेल रहे थे, लेकिन आखिर में अटैक करते हुए उन्होंने 32 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली।

साउथ दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने 57 रन महज 29 गेंदों में बनाए। एक चौके और 6 छक्के के साथ उन्होंने अर्धशतक जड़ा। गेंदबाजी करते हुए उनको एक विकेट भी मिला। हालांकि, प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड प्रिंस आर्या को मिला, जिन्होंने 30 गेंदों में 57 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें