Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rinku Singh Picks His Favourite Captains Rohit Sharma and Virat Kohli in it but Ms Dhoni is out

रिंकू सिंह ने बताया अपने दो पसंदीदा कप्तानों का नाम, एक हैं रोहित शर्मा और दूसरे...

  • रिंकू सिंह ने अपने पसंदीदा कप्तानों के बारे में बात की और बताया कि कौन-कौन उनका पसंदीदा कप्तान है। हालांकि, उन्होंने एमएस धोनी का नाम इनमें शामिल नहीं किया है, क्योंकि वे उनकी कप्तानी में नहीं खेले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 04:09 AM
share Share

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने पसंदीदा कप्तानों के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को अपना फेवरिट कैप्टन बताया है। रिंकू सिंह ने विराट कोहली की लीडरशिप की भी तारीफ की। हालांकि, रिंकू सिंह विराट की कप्तानी में खेले नहीं हैं, लेकिन उन्होंने लंबे समय तक विराट को आरसीबी और टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा है, लेकिन रिंकू सिंह ने अपने पसंदीदा कप्तानों में एमएस धोनी को नहीं चुना है, जो भारत के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट की हर एक आईसीसी ट्रॉफी जीती है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अब तक रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेला है, लेकिन उनके पसंदीदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। रिंकू सिंह ने न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में कहा, " रोहित (शर्मा) भैया पसंद हैं कप्तानी में और विराट भैया, क्योंकि अग्रेसन बहुत जरूरी होता है कप्तानी में, टीम को लेकर चलना, तो उनकी कप्तानी भी काफी अच्छी थी।" बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने पसंदीदा बल्लेबाजों का जिक्र किया और बताया कि उन्हें रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पसंद है।

ये भी पढ़ेंः Womens T20 World Cup 2024 के वॉर्मअप मैचों के शेड्यूल का ऐलान, इन दो देशों से भिड़ेगी टीम इंडिया 

23 टी20 और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके रिंकू सिंह ने कहा, "सुरेश रैना की बल्लेबाजी उनको पसंद है और सबसे ही फेवरिट हैं रोहित शर्मा। उनके पास इतना टाइम है खेलने का। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी पसंदीदा बल्लेबाज हैं। सूर्या भाई अलग हैं वो एकदम, वो ऐसे शॉट मारते है कि कोई मार ही नहीं सकता।" वहीं, फेवरिट बॉलर को लेकर रिंकू सिंह ने कहा कि हमारे क्या, सभी के फेवरिट बॉलर जसप्रीत बुमराह हैं। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भी रिंकू खेले हैं। जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी में कप्तान कहा जाता है, क्योंकि वह टीम को गेंदबाजी में लीड करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें