Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rinku Singh new tattoo on his hand gods plan gone viral

रिंकू सिंह ने हाथ में करा लिया ऐसा टैटू, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली फोटो

टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अपने बाएं हाथ पर एक टैटू कराया है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। रिंकू ने अपने हाथ पर वही लिखवा लिया है, जो वह ज्यादातर मौके पर बोलते रहते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 03:20 PM
share Share
Follow Us on

रिंकू सिंह और उनका God's Plan Baby बोलना क्रिकेट फैन्स को काफी पसंद आता है। अब रिंकू सिंह ने अपने बाएं हाथ पर एक टैटू कराया है और टैटू में उन्होंने लिखवा लिया है, ‘God's Plan’ मतलब भगवान का प्लान। रिंकू सिंह ने जब इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ यश दयाल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी, तब उनका God's plan बोलना काफी वायरल हो गया था। इसके बाद रिंकू को साथी खिलाड़ी भी यह बोलकर चिढ़ाते रहते हैं। रिंकू ने अपने टैटू बनवाते समय की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और साथ ही बताया कि उन्होंने किससे यह टैटू बनवाया है।

रिंकू के टैटू डिजायनर ने उनके टैटू की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। फैन्स को उनका यह टैटू काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है। भारतीय क्रिकेटरों में टैटू का क्रेज कोई नई बात नहीं है। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, शिखर धवन, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने भी टैटू करवा रखा है।

रिंकू सिंह के करियर की बात करें तो 2023 आईपीएल के बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला। रिंकू सिंह 2024 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए, लेकिन इस फॉर्मेट में उनका भविष्य काफी बढ़िया नजर आता है। 26 साल के रिंकू सिंह आईपीएल में केकेआर की ओर से कुल 46 मैचों की 40 पारियों में 893 रन बना चुके हैं, रिंकू सिंह का औसत 30 से ज्यादा का है और स्ट्राइक रेट 143.33 है। रिंकू चार आईपीएल पचासा भी ठोक चुके हैं। केकेआर के लिए वो पिछले दो साल में अच्छे फिनिशर साबित हुए हैं। आईपीएल 2024 का खिताब केकेआर ने ही जीता था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में और गौतम गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने यह खिताब अपने नाम किया था। नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो रिंकू दो वनडे जबकि 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें