'सिडनी टेस्ट मैच में आउट होने के बाद विराट कोहली के चेहरे पर हताशा थी, क्योंकि...'
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया और कहा कि हम सभी ने विराट कोहली के चेहरे पर निराशा देखी, जब वे सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑफ स्टंप की गेंद पर आउट हुए थे।
विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में दमदार था। विराट कोहली जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पर्थ पहुंचे तो वहां के मीडिया ने उनकी जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि किंग की वापसी ऑस्ट्रेलिया में हुई है। यहां तक कि पर्थ में उन्होंने पहली पारी में फेल होने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ा, लेकिन इसके बाद पूरी सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं आए। वे एक ही तरह से ऑफ स्टंप की गेंद पर विकेट के पीछे या फिर स्लिप में आउट होते चले गए। इसके बारे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने बात की।
बीजीटी में कमेंट्री करने वाले रिकी पोंटिंग ने एक इंटरव्यू में कहा, "आप विराट कोहली के चेहरे पर निराशा देख सकते थे, जब वह SCG टेस्ट में आउट हुए। वह खुद पर बहुत गुस्सा थे, क्योंकि वह उसी तरह (चौथे-पांचवें स्टंप की गेंद पर बल्ला चलाकर स्लिप या विकेट के पीछे कैच देना) आउट हुए। हां, उनके लिए यह निराशाजनक सीरीज थी, लेकिन मुझे यकीन है कि विराट के लिए अभी भी ट्रैक पर बहुत सारे रन बनाने बाकी हैं।" इससे साफ है कि पोंटिंग चाहते हैं कि विराट कोहली आगे भी रेड बॉल क्रिकेट खेलते रहें।
पर्थ के शतक को छोड़ दें तो विराट कोहली ने पूरी सीरीज में 100 रन भी कुल नहीं बनाए। विराट कोहली सीरीज में कुल 8 बार आउट हुए और हर बार वे चौथे-पांचवें स्टंप की गेंद पर स्लिप या विकेट के पीछे आउट हुए। वे इतने ज्यादा प्रिडिक्टेबल दिखे कि कोई साधारण सा गेंदबाज भी उनको लगातार उस चैनल में गेंदबाजी करके आउट कर सकता है। स्कॉट बोलैंड, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी के चोटिल होने पर खेलते हैं, उन्होंने भी इस सीरीज में विराट कोहली को कई बार आउट किया। इससे पता चलता है कि हर किसी के पास अब विराट कोहली का तोड़ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।