Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky Ponting and Ravi Shastri thinks that Mohammad Shami would have changed the series result ind vs aus

शमी की इंजरी को लेकर क्यों रखा गया इतना सस्पेंस, शास्त्री-पोंटिंग ने उठाए सवाल

रिकी पोंटिंग और रवि शास्त्री दोनों को लगता है कि अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी खेले होते, तो सीरीज का रिजल्ट कुछ और हो सकता था। शमी की इंजरी मैनेजमेंट को लेकर दोनों ने अपनी-अपनी बात रखी है।

Namita Shukla Tue, 7 Jan 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on

मोहम्मद शमी के इंजरी मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने कहा कि अगर इस अनुभवी तेज गेंदबाज को पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दूसरे हिस्से में टीम में शामिल किया जाता तो भारत का पलड़ा भारी हो सकता था। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी ने खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 3–1 से अपने नाम की और पिछले एक दशक में पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती। शमी ने टखने की चोट से उबरने के बाद अपने होम स्टेट बंगाल के लिए तीनों फॉर्मेट रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे वनडे में प्रभावशाली प्रदर्शन किया जिससे उनकी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ गई थी।

लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने घुटने की सूजन का हवाला देते हुए मेलबर्न में चौथे टेस्ट से पहले आधिकारिक तौर उनकी वापसी की संभावना को खत्म कर दिया था। हालांकि पोंटिंग और शास्त्री दोनों का मानना ​​​​है कि भारत को शमी को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाना चाहिए था। पूर्व भारतीय हेड कोच शास्त्री ने द आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं मीडिया में चल रही बातों से बहुत हैरान था कि आखिर में मोहम्मद शमी के साथ सच में क्या हुआ था।’ उन्होंने कहा, ‘जब फिट होने की बात आती है तो वह कहां है? मुझे नहीं पता कि वह कितने समय से एनसीए (भारतीय क्रिकेट अकैडमी) में है। वह किस स्थिति में है इसको लेकर सही कम्यूनिकेशन हो सकता था। अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं उसे ऑस्ट्रेलिया लेकर आ जाता। अगर वह होता तो हम मेलबर्न और सिडनी टेस्ट का रिजल्ट अपने पक्ष में कर सकते थे।’

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे पोंटिंग ने भी शास्त्री की बातों का समर्थन करते हुए कहा, ‘मुझे सच में हैरानी है कि उसे सीरीज के बीच में टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया। वह अगर कम ओवर भी करता तब भी अंतर पैदा कर सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘जब आपने मुझसे शुरुआत में पूछा था कि सीरीज का परिणाम क्या होगा, तो मैंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा क्योंकि भारतीय टीम में शमी नहीं हैं। अगर शमी, बुमराह और सिराज उनकी शुरुआती टीम में होते, तो मुझे लगता है कि रिजल्ट अलग भी हो सकता था।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें