Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky Ponting and Justin Langer will not do commentary in perth test due to IPL mega auction

पर्थ टेस्ट में नहीं दिखेगा पोंटिंग और लैंगर की कमेंट्री का जादू, IPL बना वजह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पर्थ टेस्ट मैच में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे, दोनों आईपीएल मेगा ऑक्शन के चलते बिजी होंगे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 12:06 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाना है। पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर दोनों ही कमेंट्री नहीं कर पाएंगे और इसकी वजह है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मेगा ऑक्शन। 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है। पोंटिंग ने इसी साल पंजाब किंग्स का दामन थामा है, वहीं लैंगर का कनेक्शन लखनऊ सुपर जायन्ट्स के साथ है। रिकी पोंटिंग पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे और उन्होंने हाल ही में पंजाब किंग्स के हेड कोच का पद संभाला है।

ऑस्ट्रेलियाई न्यूजपेपर ‘द एज’ के मुताबिक, ‘प्रतिबद्धताओं के टकराव के कारण चैनल सेवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के कुछ हिस्सों में रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैच में अपने दमदार फैन्स की कमी खल सकती है।’

पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने हाल में अपना मुख्य कोच नियुक्त किया जबकि लैंगर पहले से ही लखनऊ सुपरजाइंट्स में यह भूमिका निभा रहे हैं। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी भी पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच हैं। इन तीनों की आईपीएल नीलामी में शामिल होने की संभावना है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी उतरने वाले हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले सीजन में अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर भी मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, वहीं ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज जैसे कई बड़े नाम हैं, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने रिटेन नहीं किया है और ये सभी ऑक्शन में उतरेंगे। इसके अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहली बार आईपीएल के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें