IND W vs PAK W क्या ऋचा घोष ने लपक लिया है कैच ऑफ द टूर्नामेंट, फातिमा सना के उड़े होश
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष ने पाकिस्तान की कप्तानी फातिमा सना को जिस तरह विकेट के पीछे कैच आउट किया, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच हो रहा है। भारतीय टीम को टॉस गंवाने के बाद पहले बॉलिंग का न्योता मिला था। भारतीय बॉलर्स ने पिछले मैच से सीख लेते हुए बेहतर गेंदबाजी की और पाकिस्तान को 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रनों के स्कोर पर रोक दिया। भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने इस मैच में एक ऐसा कैच लपका जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। ऋचा ने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना को आउट करने के लिए जिस तरह से विकेट के पीछे कैच लपका, उसका वीडियो आप बार-बार देखेंगे। फातिमा सना ने सात गेंद पर 13 रन बना लिए थे, उन्होंने दो चौके लगाकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश भी की थी, लेकिन ऋचा घोष के स्टनिंग कैच ने उनकी पारी का अंत कर दिया।
भारतीय स्पिनर आशा शोभना की गेंद पर फातिमा सना ने तेज शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद पूरी तरह से उनके बैट पर नहीं आई और किनारा लेकर निकली। ऋचा ने दाईं तरफ फुल डाइव मारते हुए तेजी से कैच लपका। ऋचा को इस कैच को लपकने के लिए काफी कम समय मिला था। ऋचा के अगर इस कैच को कैच ऑफ द टूर्नामेंट कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।
पाकिस्तान की पारी की बात करें तो 71 रनों तक सात विकेट जा चुके थे। इसके बाद निदा दार और सयदा अरूब शाह ने मिलकर स्कोर 99 रनों तक पहुंचाया। एक समय लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन निदा और सयदा ने मिलकर कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की। निदा दार ने 34 गेंदों पर 28 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो अरुंधती रेड्डी ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट निकाले, वहीं श्रेयंका पाटिल ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।