Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Richa Ghosh Press Conference After australia women vs india women 2nd ODI Says We made mistakes but

क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्होंने डुबोई भारत की लुटिया? ऋचा घोष बोलीं- बुरा नहीं कह सकते लेकिन...

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में करारी हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त कायम कर ली है। ऋचा घोष ने कहा है कि भारतीय टीम से गलतियां हुई हैं लेकिन आखिरी मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Md.Akram भाषाSun, 8 Dec 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में 122 रन से मिली हार के बाद भारतीय बल्लेबाज ऋचा घोष ने स्वीकार किया कि टीम से फील्डिंग में खास तौर पर गलतियां हुई हैं लेकिन पर्थ में आखिरी मैच में इससे सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 371 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में भारतीय टीम 45.5 ओवर में 249 रन पर आउट हो गई। इससे पहले शुरुआती मैच में भारतीय टीम सौ रन ही बना सकी थी। स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरूआत करने उतरी घोष ने 72 गेंद में 54 रन की पारी खेली लेकिन क्रीज पर जमने के बाद वह स्पिनर अलाना किंग की गेंद पर बोल्ड हो गई।

'हम यही बात कर रहे थे कि एक...'

घोष ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे मैच से पहले ही पता चला कि पारी की शुरुआत करना है। मैं हमेशा हर क्रम पर खेलने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहती हूं और मेरा काम टीम के लिए योगदान देना ही रहता है। जो मुझे आता है, वह मैदान पर देना चाहती हूं।’’ कप्तान हरमनप्रीत कौर और घोष ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की और एक समय लग रहा था कि मैच में भारत की वापसी हो जाएगी लेकिन घोष के विकेट के बाद भारतीय टीम को बड़ी साझेदारी नहीं मिल सकी। इस साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हैरी दीदी (हरमनप्रीत) के साथ साझेदारी अच्छी चल रही थी। हम यही बात कर रहे थे कि एक दो रन लेने के साथ चौके लगाने हैं और रनगति आगे बढ़ानी है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी गेंदबाजी की।’’

‘लेकिन उन्हें बुरा नहीं कह सकते’

भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ कैच टपकाने के साथ फील्डिंग में काफी अतिरिक्त रन दिए लेकिन ऋचा ने इस हार के लिए खराब क्षेत्ररक्षण को जिम्मेदार ठहराने से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैच में हम रन नहीं बना सके थे लेकिन फील्डिंग और गेंदबाजी शानदार थी। यहां बल्लेबाजों ने अच्छा खेला तो बाकी विभाग में हम चूक गए लेकिन एक दिन के खराब खेल से उन्हें बुरा नहीं कह सकते। गलतियां हुई हैं लेकिन हम सुधारकर बेहतर करने की कोशिश करेंगे। हम इस मैच से सबक लेकर अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और जीतकर लौटेंगे।’’

बिग बैश लीग में खेलने से मदद मिली

होबार्ट हरीकेंस के लिए महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) खेल चुकी 21 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘महिला बिग बैश लीग में खेलने से ऑस्ट्रेलिया के हालात में खेलने का अनुभव था, जिससे मदद मिली। पहला मैच भी यही खेला था जिससे इस मैच में पता था कि गेंद बल्ले पर कैसे आयेगी और किस तरह से खेलना है।’’ टी20 विश्व कप में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं घोष ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कोई बदलाव नहीं किया। रन नहीं बन रहे तब भी प्रक्रिया यही रखी थी। आक्रामकता मेरी शैली है और मुझे गेंदबाज पर दबाव बनाना अच्छा लगता है। मैं अच्छे शॉट खेलना पसंद करती हूं जिससे आत्मविश्वास बढ़ता है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें