Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़retirement before bgt virat kohli new social media post went viral ahead of IND vs AUS opening test

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रिटायरमेंट… विराट कोहली की पोस्ट से मची सनसनी, आए ऐसे कमेंट्स

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने जब टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था, तब किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी। ऐसे में उनकी लेटेस्ट प्रमोशनल पोस्ट ने फैन्स को एकदम शॉक में डाल दिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेट विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और इससे सनसनी मचा दी। वैसे दो विराट ने प्रमोशनल पोस्ट शेयर की है, लेकिन जिस अंदाज में यह पोस्ट शेयर की, उससे कुछ फैन्स को लगा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है, तो वहीं कुछ को लगा कि उनका और अनुष्का शर्मा का तलाक हो गया है। विराट ने अपने ब्रांड के प्रमोशन में वाइट बैकग्राउंड पर कुछ टेक्स्ट के साथ एक पोस्ट शेयर की, जिसकी पहली लाइन है, ‘पीछे देखने पर लगता है, हम हमेशा से कुछ अलग रहे हैं…’ फिर क्या था कमेंट्स देखकर तो ऐसा लग रहा है कि लोगों ने पूरी पोस्ट पढ़ने की जहमत भी नहीं उठाई और कमेंट्स कर दिए हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘बीजीटी से पहले रिटायरमेंट’, एक अन्यू यूजर ने लिखा, ‘इस तरह से तो लोग आपकी असली रिटायरमेंट पोस्ट को प्रमोशनल पोस्ट समझ लेंगे, अपने मैनेजर/फॉन्ट/बैकग्राउंड को बदल लें।’ वहीं एक अन्यू यूजर ने विराट से रिक्वेस्ट की कि वह वाइट बैकग्राउंड यूज करना बंद कर दें, इससे दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं। विराट की प्रमोशनल पोस्ट पर आए हुए हैं कुछ ऐसे कमेंट्स-

विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी जबर्दस्त रहा है। पिछले कुछ समय से विराट का बैट टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं चला है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि विराट इस सीरीज के साथ फॉर्म में वापसी करेंगे। पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम पर खेला जाना है। विराट कोहली ने जब टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया था, तो यह पोस्ट शेयर की थी। वाइट बैकग्राउंड देखकर फैन्स को इसीलिए इतना शॉक लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें