Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Report card of the failure of Indian batsmen they are having a tough time scoring 200 runs and playing 80 overs

भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी का रिपोर्ट कार्ड, 200 रन बनाने और 80 ओवर खेलने में भी छूट रहे पसीने

  • भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी का रिपोर्ट कार्ड कुछ ऐसा है, जिसे देखकर आप अपना माथा पीट लेंगे कि धुरंधरों से सजी टीम 80 ओवर खेलने के लिए भी फाइट कर रही है। 200 रन बनाने में भी पसीने छूट रहे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने की सबसे बड़ी वजह रहे। ये सिर्फ इस सीरीज में नहीं, बल्कि पिछली सीरीज में भी देखने को मिला। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय बल्लेबाज 80 ओवर भी खेलने में डगमगा जाते हैं। 200 रनों का आंकड़ा छूने में भारतीय बल्लेबाजों की हवा टाइट हो जाती है। पिछले 10 टेस्ट मैचों की बात करें तो सिर्फ 6 शतक भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े हैं, जिनमें से तीन शतक एक ही मैच में आए हैं। ऐसे में जान लीजिए कि पिछले कुछ मैचों के बाद टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड कैसा है। भारत पिछले 10 टेस्ट मैचों में से 6 मुकाबले हारा है। 3 जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय बल्लेबाज पिछले आठ टेस्ट मैचों की 15 पूरी पारियों में से 12 पारियों में 80 ओवर भी नहीं खेल सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की ही बात करें तो भारत ने 9 पूरी पारी खेलीं, जिसमें से सिर्फ दो बार भारतीय बल्लेबाज 80 ओवर या उससे ज्यादा बल्लेबाजी करने में सफल रहे। एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर टीम सिर्फ 81 ओवर खेल पाई थी।

ये भी पढ़ें:AUS ने सरेआम किया गावस्कर का अपमान? ट्रॉफी के लिए सिर्फ बॉर्डर को बुलाया

इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम सिर्फ तीन बार 200 का आंकड़ा पार कर पाई है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की 3 पारियों भारत 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। इसके अलावा 6 में से 5 बार अपनी सरजमीं पर भारत 80 ओवर नहीं खेल पाया था। सीरीज का नतीजा तो सभी को याद ही होगा कि घर पर भारत को पहली बार क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी।

बेंगलुरु में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में तो टीम सिर्फ 45 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत उस मैच में हार गया था। पहली बार भारतीय टीम 50 रन से कम के स्कोर पर घर पर ढेर हुई थी। हालांकि, अच्छी चीज यह रही है कि ज्यादातर मौकों पर भारतीय गेंदबाजों ने 20 विकेट मैच में लिए हैं। इसके बाद जिम्मेदारी बल्लेबाजी की होती है, लेकिन बल्लेबाज बुरी तरह से फेल रहे हैं। यही वजह है कि भारत ये सीरीज 3-1 से हारा है।

भारतीय बल्लेबाजों के शतक पिछले 10 मैचों में

बांग्लादेश के खिलाफ - आर अश्विन, चेन्नई

बांग्लादेश के खिलाफ - गिल और पंत, चेन्नई

न्यूजीलैंड के खिलाफ - सरफराज खान, बेंगलुरु

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ - यशस्वी और विराट, पर्थ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ - नितीश रेड्डी, मेलबर्न

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें