Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Replacement players for 1st round of Duleep Trophy 2024 25 announced Mohammed Siraj Ravindra Jadeja and Umran Malik out

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड से मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, रविंद्र जडेजा OUT, रिप्लेसमेंट का BCCI ने किया ऐलान

दलीप ट्रॉफी 2024-25 का पहला राउंड 5 सितंबर से खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बात को लेकर अब सख्त हो गया है कि भारतीय क्रिकेटरों को डोमेस्टिक क्रिकेट में भी हिस्सा लेना ही होगा। कुछ खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 01:37 PM
share Share
Follow Us on

 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मेंस सिलेक्शन कमिटी ने दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले राउंड के लिए स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए हैं। कुछ खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद उनको रिप्लेस करने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी टीम-बी में मोहम्मद सिराज को रिप्लेस करेंगे, वहीं टीम-सी में उमरान मलिक को गौरव यादव रिप्लेस करेंगे। सिराज और उमरान मलिक दोनों ही बीमार हैं और टूर्नामेंट के आगाज तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे। वहीं टीम-बी से रविंद्र जडेजा को भी रिलीज कर दिया गया है। दलीप ट्रॉफी 2024-25 का पहला राउंड 5 सितंबर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडिमय पर खेला जाना है।

टीम-A स्क्वॉडः शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्यथ कवेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत।

टीम-B स्क्वॉडः अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी*, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन।

टीम-C स्क्वॉडः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल, संदीप वॉरियर।

टीम-D स्क्वॉडः श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत,सौरभ कुमार।

*नीतीश कुमार रेड्डी अगर पूरी तरह से फिट रहते हैं, तभी दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले राउंड में हिस्सा लेंगे।

डोमेस्टिक क्रिकेट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने काफी कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है और इंडियन क्रिकेट टीम में बने रहने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना ज्यादातर खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य हो चुका है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस मामले में कुछ छूट मिली है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों को अब डोमेस्टिक क्रिकेट को भी गंभीरता से लेना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें