Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs UPW Highlights Sophie Ecclestone Shines as UP Warriorz Defeats Bengaluru in First Super Over of WPL history

WPL इतिहास के पहले सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स ने काटा गदर, सोफी ने RCB के जबड़े से छीनी जीत

  • RCB vs UPW Match: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की है। मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
WPL इतिहास के पहले सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स ने काटा गदर, सोफी ने RCB के जबड़े से छीनी जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और यूपी वॉरियर्स (यूपीडब्ल्यू) के बीच सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का नौवां मैच खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकला। डब्ल्यूपीएल इतिहास में पहली बार सुपर ओवर हुआ, जिसमें दीप्ति शर्मा के नेतृत्व वाली यूपी वॉरियर्स ने विजयी परचम फहराया। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी ने 180/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूपी ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट गंवाने के बाद 180 रन बटोरे। ऐसे में मुकाबला टाई हो गया और फिर सुपर ओवर हुआ। यूपी की जीत में सोफी एक्लेस्टोन चमकीं।

इंग्लैंड की क्रिकेटर सोफी ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ना सिर्फ बल्ले से मैच टाई कराने में अहम भूमिका निभाई बल्कि सुपर ओवर में गेंदबाजी करते हुए 8 रन डिफेंड किए। आरसीबी सुपर ओवर में महज 4 रन ही बना सकी। बता दें कि 181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11वें ओवर में 93 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। श्वेता सहरावत ने 31 और दीप्ति ने 25 रनों का योगदान दिया। 17वें ओवर में यूपी का स्कोर 139/8 था। यूपी को आखिरी 18 गेंदों में 42 रनों की जरूरत थी लेकिन सोफी ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने 18वें ओवर में दो छक्के लगाकर अपनी टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। यूपी को 19वें ओवर में 11 रन मिले। युपी को अंतिम ओवर में 18 रनों की दरकार थी लेकिन 17 बने।

ये भी पढ़ें:WPL इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाली 5 प्लेयर, हेनरी नए रिकॉर्ड से चूकीं

सोफी ने रेणुका ठाकुर सिंह द्वारा डाले गए 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर छक्का और चौथी पर चौका मारा। उन्होंने पांचवीं पर सिंगल निकाला। क्रांति गौड़ (नाबाद 2) आखिरी गेंद पर शॉट नहीं खेल पाई और रन चुराने के चक्कर में सोफी रनआउट हो गईं। उन्होंने 19 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और चार सिक्स शामिल हैं। वहीं, सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने चिनेले हेनरी (4) का विकेट गंवाकर किम गार्थ के के खिलाफ आठ रन बनाए। सोफी ने सुपर ओवर में एक रन जुटाया। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आरसीबी की ओर से स्नेह राणा ने तीन जबकि रेणुका सिंह और किम गार्थ ने दो-दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:WPL 2025 में बदला गया ये नियम, DC vs MI मैच में हो गया था भयंकर विवाद

आरसीबी ने इससे पहले टॉस गंवाने के बाद एलिस पेरी की नाबाद 90 रन की पारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया। पेरी 56 गेंदों का सामना करने के बाद 9 चौके और 3 छक्के ठोके। उन्होंने डैनी व्याट हॉज (57 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी। इन दोनों के अलावा आरसीबी का कोई अन्य प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी। आरसीबी की शुरुआत खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में ही मंधाना का विकेट गंवा दिया। कप्तान मंधाना को दीप्ति ने बोल्ड किया। इसके बाद, डैनी और पेरी ने आरसीबी को संवारा। पेरी ने क्रांति गौड़ की गेंद पर एक रन के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि डैनी ने इसी ओवर में लगातार तीन चौकों के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। विकेटकीपर ऋचा घोष 8, जॉर्जिया वेयरहैम 7, कनिका आहूजा 5 और गार्थ 2 रन बनाकर आउट हुईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें