Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs CSK Aakash Chopra want Royal Challengers Bengaluru to finish in the top two to make sure they lift the trophy

RCB को पहली ट्रॉफी जीतने के लिए करना होगा ये काम, आकाश चोपड़ा ने दिखाया रास्ता

आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लीग स्टेज के खत्म होने तक टॉप-2 में रहती है तो उसके ट्रॉफी जीतने की उम्मीद बढ़ जाएगी, क्योंकि सिर्फ एक बार टॉप-2 से बाहर रहने वाली टीम ने खिताब जीता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
RCB को पहली ट्रॉफी जीतने के लिए करना होगा ये काम, आकाश चोपड़ा ने दिखाया रास्ता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गई है, जबकि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अब टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ पाएगी। बेंगलुरु की टीम पहले खिताब की तलाश में हैं और भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि ट्रॉफी के सूख को खत्म करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लीग स्टेज के अंत में पॉइंट्स टेबल में अंतिम-2 में जगह बनाना जरूरी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 में 10 मैच खेले हैं और 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। चेन्नई के खिलाफ अगर टीम को जीत मिलती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। चोपड़ा ने कहा कि जीत से प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी, लेकिन रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम को क्वालीफायर-1 पर फोकस रखना चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ''रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2008 से चेन्नई में मैच नहीं जीता था लेकिन उन्होंने ये काम किया। आज रात वे क्वालीफाई कर सकते हैं। लेकिन 'क्यू' (क्वालीफाइड) अभी उनके नाम के आगे नहीं होगा। फिर भी तीन मैच रहते 16 अंक हासिल करने से वह मजबूत स्थिति में हैं।

ये भी पढ़ें:SRH का क्यों हुआ बेड़ा गर्क? उनादकट ने खोली पोल-पट्टी, बोले- टीम में इसकी कमी

चोपड़ा ने कहा, ''2016 में सिर्फ एक बार टॉप-2 से बाहर रहने वाली टीम ने खिताब जीता है। इसलिए अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ट्रॉफी को उठाना चाहती है तो उन्हें टॉप-2 में रहना होगा।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें