Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra Jadeja Joins BJP MLA wife Rivaba Jadeja shares Cricketer Membership Card

रविंद्र जडेजा ने ली बीजेपी की सदस्यता, विधायक पत्नी ने शेयर किया क्रिकेटर का मेंबरशिप कार्ड

  • Cricketer Ravindra Jadeja Joins BJP: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। जडेजा की विधायक पत्नी रिवाबा ने उनका मेंबरशिप कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 02:03 PM
share Share

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। पत्नी रिवाबा जडेजा ने क्रिकेटर का मेंबरशिप कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रिवाबा बीजेपी की विधायक हैं। उन्होंने 2022 में गुजरात के जामनगर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था। बता दें कि बीजेपी ने सोमवार (2 सितंबर) को ‘संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024’ लॉन्च किया।

रिवाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपना और जडेजा का मेंबरशिप कार्ड शेयर करते हुए हैशटैग 'सदस्यता अभियान 2024' लिखा। जडेजा कई बार पत्नी के साथ चुनावी प्रचार में नजर आ चुके हैं। रिवाबा ने 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी। उन्होंने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कर्षनभाई कर्मूर को बड़े अंतर से हराया था। कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा तीसरे स्थान पर रहे थे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। सोमवार को दिल्ली में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता ली। उनके बाद नड्‌डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने फिर से पार्टी की सदस्यता ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी का लक्ष्य पीएम मोदी और अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में 2 करोड़ प्राथमिक सदस्य बनाने का है।

35 वर्षीय जडेजा भारत के लिए 72 टेस्ट, 197 वनडे और 74 टी20 इंटरननेशनल मैच खेल चुके हैं। वह आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले थे। भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। जडेजा बांग्लादेश सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते हैं। भारत को 19 सितंबर से घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें