Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra Jadeja Affects MS Dhoni Type Run Out IND vs NZ 2nd Test Virat Kohli Priceless Reaction Watch Video

रविंद्र जडेजा ने दिखाई ‘धोनी’ जैसी चालाकी, इस शानदार अंदाज में किया रन आउट; कोहली का रिएक्शन वायरल

  • रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड की पारी का अंत शानदार रन आउट से किया। फैंस को यह रन आउट देख धोनी की याद आ गई। कोहली ने भी इस रन आउट पर शानदार रिएक्शन दिया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Oct 2024 11:43 AM
share Share

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने महफिल लूटी। जडेजा ने तीन विकेट के साथ एक शानदार रन आउट कर न्यूजीलैंड की पारी को 255 रनों पर समेटा। जडेजा के इस रन आउट से फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई क्योंकि जड्डू ने इस दौरान धोनी जैसी चालाकी दिखाई। बता दें, न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने घर पर मात्र एक ही बार 300 से अधिक रनों के टारगेट को चेज किया है।

ये भी पढ़ें:रोहित ब्रिगेड को बचानी है 69 साल की लाज, न्यूजीलैंड ने दिया 355 का टारगेट

70वें ओवर में रविंद्र जडेजा की चौथी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला और दो रन भागे। वहां तैनात वॉशिंगटन सुंदर फील्डिंग में थोड़ा धीमे नजर आए। जब उन्हें लगा कि कीवी बल्लेबाज दो रन भाग रहे हैं तो उन्होंने तेजी से थ्रो बॉलिंग एंड पर फेका। जडेजा जब तक सुंदर की फिलिंग पर निराशा व्यक्त कर चुके थे।

जैसे ही थ्रो जडेजा के पास पहुंचा तो उन्होंने गेंद को पकड़ने की जगह उसे विकेट की ओर धकेल दिया। जडेजा की यह चालाकी देख विराट कोहली भी हैरान थे। अंपायर ने तुरंद इसका फैसला थर्ड अंपायर को सौंपा और उन्होंने पाया कि बल्लेबाज क्रीज से बाहर था जब गेंद विकेट पर लगी।

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड से हारा भारत तो क्या WTC पॉइंट्स टेबल में छिन जाएगा नंबर-1 का ताज?

बता दें, न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 156 रनों पर सिमट गया था। अब न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बना, भारत को 359 रनों का टारगेट दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें