Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravichandran Ashwin predicts rcb captain for upcoming ipl season says Virat Kohli is going to captain team

विराट कोहली करेंगे RCB की कप्तानी, एबी डिविलियर्स के बाद आर अश्विन ने भी की भविष्यवाणी

  • अश्विन का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नीलामी के दौरान कप्तान की तलाश नहीं की और इस वजह से उनकी नजर में विराट कोहली आगामी सीजन में कप्तानी कर सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले फॉफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया था और नए कप्तान के नाम का ऐलान भी नहीं किया है, ऐसे में टीम की कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर संशय बरकरार है। हालांकि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली आरसीबी के कप्तान होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वॉड के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा कि उनके पास लीडरशिप के लिए अन्य विकल्प नहीं है।

इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की थी कि विराट कोहली अगले साल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करेंगे। विराट कोहली ने 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''पूरी संभावना है कि विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे। मुझे ऐसा ही लग रहा है क्योंकि वे कप्तान के लिए नहीं गए। अगर वह किसी के साथ नहीं गए तो मुझे बतौर कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई नहीं दिख रहा।

अश्विन ने नीलामी के दौरान आरसीबी की खरीददारी की भी तारीफ की है। जेद्दा में हुए मेगा नीलामी में आरसीबी ने टिम डेविड, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को खरीदा।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली से ये चीज सीखो..स्मिथ समेत दो प्लेयर को पोंटिंग ने दिया 'ज्ञान'

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि उनकी नीलामी बहुत शानदार रही। कई टीमों अपने पर्स में कई करोड़ों रुपये लेकर आई थी। वे तेजी से खर्च कर रहे थे लेकिन आरसीबी ने काफी पैसे होने के बाद भी इंतजार किया। किसकी जरूरत है, वे ही हैं जिनकी मुझे जरूरत है। मेरी पूरी टीम महत्वपूर्ण है। मेरे 12 या 14 लोग महत्वपूर्ण हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें