Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Shastri and Wasim Akram get into hilarious discussion after Ball Hits Rishabh Pant Groin While Batting

ऋषभ पंत को ग्रोइन में लगी चोट तो हंसने लगे कोहली-हर्षित, वसीम अकरम ने रवि शास्त्री से पूछा ये सवाल

  • ऋषभ पंत को पहले टेस्ट में बैटिंग के दौरान ग्रोइन में गेंद लगी, जिसके बाद साथी खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए। इस पर रवि शास्त्री और वसीम अकरम का बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 06:50 PM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में फैंस के साथ-साथ कमेंटेटर भी काफी बिजी रहे हैं। तीनों सेशन में फैंस को जोरदार मुकाबला देखने को मिला। भारतीय पारी के दौरान ऋषभ पंत को एक गेंद ग्रोइन में लगी, जिससे वह काफी दर्द में दिखे लेकिन ड्रेसिंग रूम में बैठे उनके साथी खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए, जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे। इस दौरान कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री और वसीम अकरम ने अपने क्रिकेट के दिनों की यादें ताजा की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ भी ऐसा ही होता था।

ऋषभ पंत को चोट लगने पर वसीम अकरम ने कमेंट्री बॉक्स में मौजूद अपने साथी रवि शास्त्री से खिलाड़ियों के हंसने की वजह पूछी। वसीम अकरम ने कहा, ''ये सारे हंसते क्यों हैं, जब यहां बॉल लगता है? इस पर रवि शास्त्री ने कहा, ''कर्टनी वॉल्श का मुझे याद है जब उनको ऐसे जगह पर लगा, तो वेस्टइंडीज के सभी हंस रहे थे।''

ये भी पढ़ें:लाबुशेन और सिराज के बीच हुई जुबानी जंग, कोहली ने ताव में उड़ा दी बेल्स

भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। भारतीय टीम सिर्फ 150 रनों पर ही ढेर हो गई। डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश कुमार ने 59 गेंद में 41 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 78 गेंद में 37 रन बनाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। बुमराह ने नाथन, ख्वाजा और स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह ने 10 ओवर में 4 विकेट लिए। भारत ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 67 के स्कोर पर सात विकेट झटके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें