Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rashid Khan need 2 wickets to complete 200 ODI scalp will become 1st Afghanistan Bowler to do so

दोहरे शतक से 2 कदम दूर राशिद खान, अफगानिस्तान के लिए आज रच सकते हैं इतिहास

  • राशिद खान वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक लगाने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं। वे अफगानिस्तान के लिए आज इतिहास रच सकते हैं। वे दो विकेट हासिल कर लेंगे तो पहले अफगानी खिलाड़ी बन जाएंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 Feb 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
दोहरे शतक से 2 कदम दूर राशिद खान, अफगानिस्तान के लिए आज रच सकते हैं इतिहास

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 8वां लीग मैच खेला जाएगा। ग्रुप बी का ये मुकाबला है, जो काफी रोमांचक होगा, क्योंकि दोनों टीमें अभी सेमीफाइनल की रेस में हैं। हालांकि, इस मैच में सबसे ज्यादा निगाहें राशिद खान पर होंगी। अफगानिस्तान की टीम का ये धाकड़ ऑलराउंडर एक इतिहास रचने की दहलीज पर है। राशिद खान वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक स्पेशल दोहरा शतक पूरा करने की कगार पर हैं। इसके लिए उनको सिर्फ दो विकेट चाहिए।

दरअसल, राशिद खान अगर आज इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में अफगानिस्तान की टीम के लिए दो विकेट निकालने में सफल हो जाते हैं तो वे अपने देश के लिए 200 वनडे इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। राशिद खान ने अब तक खेले 112 मैचों की 105 पारियों में 198 विकेट हासिल किए हैं। वे 5 बार फाइव विकेट हॉल प्राप्त कर चुके हैं। अगर राशिद खान आज ये कमाल करने में सफल हो जाते हैं तो वे दुनिया के पहले ऐसे स्पिनर बन जाएंगे, जिन्होंने 110 से कम पारियों में 200 विकेट वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें:मैं माफी चाहता हूं…पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया भारत का खुला समर्थन

अगर वे इस मैच में 2 विकेट प्राप्त कर लेते हैं तो वे वनडे में 200 विकेट हासिल करने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी खिलाड़ी होंगे। अफगानिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में राशिद के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद नबी हैं। उन्होंने 171 मैचों की 162 पारियों में 174 विकेट निकाले हैं। तीसरे नंबर पर दवलत जादरान हैं, जिन्होंने 115 विकेट निकाले थे। लिस्ट में चौथा नाम मुजीब उर रहमान का है, जो 101 विकेट इस फॉर्मेट में निकाल चुके हैं। पाकिस्तान में स्पिनरों को मदद मिलती है और ऐसे में 200 विकेटों तक राशिद का पहुंचना मुमकिन लग रहा है। पूर्व कप्तान इस समय दमदार फॉर्म में हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें