Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rashid Khan got married in Kabul and broke this promise made to his fans

प्यार में हारे राशिद खान...तोड़ा फैंस से किया ये वादा; काबुल में रचाई शादी

  • Rashid Khan Marriage- चार साल पहले राशिद खान ने अपने फैंस से वादा किया था कि वह तभी शादी करेंगे जब अफगानिस्तान वर्ल्ड कप जीतेगा। मगर 3 अक्टूबर को यह वादा तोड़ राशिद शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Oct 2024 08:54 AM
share Share
Follow Us on

Rashid Khan Marriage- मैं सगाई और शादी तब करूंगा जब अफगानिस्तान वर्ल्ड कप जीतेगा…2020 में अफगानिस्तान ने ये वादा अपने फैंस से किया था। मगर 3 अक्टूबर की रात उन्होंने अपने इस वादे को तोड़ काबुल में शादी रचाई। बताया जा रहा है कि राशिद ने पख्तून रीति-रिवाजों से शादी की और इस दौरान उनके तीन और भाईयों की भी शादी हुई। राशिद खान के रिसेप्शन के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी देखने को मिल रहे हैं। राशिद ने अपनी शादी बेहद ही ग्रैंड अंदाज में की है।

ये भी पढ़ें:हसीन जहां का शमी पर आरोप, बेटी से मिलने पर बोलीं- यह सिर्फ दिखावे के लिए…

राशिद खान की शादी किससे हुई इसकी डिटेल आना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी उन्हीं के रिश्तेदारों में हुई है।

अफगानिस्तान की टीम भले ही अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई हो, मगर इस एशियाई टीम ने पिछले दो आईसीसी इवेंट में अपना लोहा जरूर मनवाया है। भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर सबको हैरान कर दिया था। वहीं इसी साल वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम जगह बनाने में कामयाब रही थी। यह पहला मौका था जब अफगानिस्तान ने किसी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हो।

बात राशिद खान की करें तो वह अपनी घूमती गेंदों पर पूरी दुनिया को नचा चुके हैं। वह अफगानिस्तान के अलावा दुनियाभर की टी20 लीग में हिस्सा लेंते हैं। 26 साल के राशिद अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान हैं। वह अभी तक अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में 376 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी20 में वह 613 विकेट हासिल कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें