Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ranji Trophy india batter Yashasvi Jaiswal praises his elder brother Tejasvi after his maiden first class half century

यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई तेजस्वी ने रणजी में की दमदार शुरुआत, लगाई पहली फिफ्टी

  • यशस्वी जायसवाल ने अपने बड़े भाई तेजस्वी को रणजी ट्रॉफी में पहला अर्धशतक लगाने पर बधाई दी है। तेजस्वी ने त्रिपुरा के लिए खेलते हुए 159 गेंदों में 82 रन की दमदार पारी खेली।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ महीने के अंदर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया है। इस बीच यशस्वी के बड़े भाई तेजस्वी ने भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जमाया है। यशस्वी जायसवाल ने शनिवार को अपने बड़े भाई की इस उपलब्धि पर बधाई दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों को पता चला कि यशस्वी के बड़े भाई भी प्रोफेशनल क्रिकेटर है।

तेजस्वी ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन के दूसरे दौर में त्रिपुरा के लिए घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया। 27 वर्षीय तेजस्वी ने अपने डेब्यू मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। वह पहली पारी में सस्ते में पवेलियन लौटे और सिर्फ 13 रन ही बना सके। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। तेजस्वी ने मुंबई के खिलाफ दूसरे गेम में क्रीज पर कुछ समय बिताया और 19 गेंद खेली। लेकिन वह सिर्फ चार रन बना सके। बड़ोदा के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कते हुए तेजस्वी ने 159 गेंदों में 82 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि उन्होंने शतक लगाने का सुनहरा मौका गंवा दिया।

ये भी पढ़ें:कप्तान सूर्यकुमार ने संजू के साथ रमनदीप की भी की तारीफ, शेयर किया स्पेशल पोस्ट

अगरतला में त्रिपुरा ने बड़ौदा के पहली पारी में 235 रन के जवाब में अपनी पारी सात विकेट पर 482 रन बनाकर घोषित की। बड़ौदा ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाए और मैच ड्रॉ घोषित हुआ।

त्रिपुरा ने इससे पहले शीर्ष पांच बल्लेबाजों बिक्रम कुमार दास (97), जीवनजोत सिंह (94), तेजस्वी जायसवाल (82), श्रीदम पॉल (73) और मनदीप सिंह (नाबाद 74) के अर्धशतक से 247 रन की बढ़त हासिल की। तेजस्वी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें