Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़rang neela hi rahega sultanpur se hain panga mat lena rashid latif video going viral amid champions trophy row

रंग नीला रहेगा, सुल्तानपुर से हैं पंगा… राशिद लतीफ ने गर्व से बताया भारत से कनेक्शन

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बैटर राशिद लतीफ ने कहा है कि उनका कनेक्शन सुल्तानपुर से है और उनसे पंगा लेना भारी पड़ सकता है। साथ ही उन्होंने भारत से अपने स्ट्रॉन्ग कनेक्शन को भी फ्लॉन्ट किया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 02:13 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बैटर राशिद लतीफ वैसे तो भारत के खिलाफ काफी जहर उगलते हैं, लेकिन अब उन्होंने गर्व से खुद को हिन्दुस्तान से कनेक्शन बताया। चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर एक बार फिर जह भारत और पाकिस्तान के बीच बहस छिड़ी और आखिरकार पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल के लिए हामी भरनी पड़ी, तो लतीफ ने पहले तो डॉन की धमकी दी और फिर गर्व से अपना हिन्दुस्तानी कनेक्शन भी बताया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लतीफ खुद का कनेक्शन उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को उनसे पंगा नहीं लेना चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पहले अड़ा हुआ था कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में नहीं होने देगा, हालांकि हमेशा की तरह एक बार फिर पीसीबी ने पल्टी मारी और अब चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड में होने की बात हो गई है, जहां भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान की जगह किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलती दिखेगी।

लतीफ इस वीडियो में कह रहे हैं, ‘मुल्क छोड़ दिया है, इसका मतलब लोगों को भूल थोड़े ही जाएंगे। रंग तो नीला ही रहेगा ना हमारा। एक हमारे भाई सुल्तानपुर में रहते हैं, हमारी 90 परसेंट फैमिली सुल्तानपुर में रहती है। गोरों ने ऐसे ही थोड़े ही उत्तर प्रदेश का नाम अपर प्रोविंस रखा था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘पॉलिटिक्स में, दिमाग में और गालियों में उत्तर प्रदेश नंबर-1 है। हम लोग वहां से हैं, तो पंगा नहीं लेने का अपन से।’ आपको बता दें कि राशिद लतीफ के सौतेले भाई भारत में ही हैं और वह कोलकाता की एक न्यूज एजेंसी में काम करते हैं। राशिद लतीफ का हाल में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपना कनेक्शन डॉन दाउद इब्राहिम से बताया था।

दरअसल चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया था, जिसको लेकर कई पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर काफी आहत भी हुए। इस दौरान राशिद भावनाओं में बहकर दाउद इब्राहिम की धमकी भी देने लग गए थे, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फजीहत भी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें