Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ramiz Raja accidentally calls PSL the IPL in post match presentation ceremony trolled hilariously for his mistake

PSL की प्रेजेंटेशन सेरमनी में गलती से IPL का नाम ले बैठे रमीज राजा, फैंस बोले- बुड्ढा सठिया गया है

  • पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL की प्रेजेंटेशन सेरमनी में दिग्गज कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा गलती से IPL का नाम ले बैठे। इसके बाद लोगों ने उनको जमकर लताड़ा। एक यूजर ने लिखा कि बुड्ढा सठिया गया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
PSL की प्रेजेंटेशन सेरमनी में गलती से IPL का नाम ले बैठे रमीज राजा, फैंस बोले- बुड्ढा सठिया गया है

भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का आयोजन हो रहा है और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल खेला जा रहा है। ऐस में पाकिस्तान के कमेंटेटर अक्सर आईपीएल की बात करते हैं। हालांकि, भारतीय कमेंटेटर पीएसएल का जिक्र तक नहीं करते। यही कारण है कि पाकिस्तान सुपर लीग में एक मैच के दौरान प्रेंटेशन सेरेमनी में दिग्गज कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा एक अवॉर्ड की घोषणा करते समय पीएसएल की जगह आईपीएल का जिक्र कर बैठे और इसके लिए उनको ट्रोल किया जा रहा है।

रमीज राजा के पीएसएल को आईपीएल कहने वाली वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो फैंस ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि बुड्ढा सठिया गया है। तमाम यूजर ये भी लिख रहे हैं कि ये आईपीएल की पावर है।

मुल्तान सुल्तांस ने मंगलवार (22 अप्रैल) को पीएसएल के मैच में लाहौर कलंदर्स को 33 रनों से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। इसी मैच के बाद रमीज राजा की जुबां फिसल गई। हालांकि, जल्द ही उन्होंने करेक्शन भी किया, लेकिन फैंस को तब तक मसाला मिल चुका था।

मैच का सबसे बेहतरीन कैच लेने के लिए जोशुआ लिटिल को इनाम देने की घोषणा करते समय रमीज राजा ने गलती से PSL के बजाय "HBL IPL" कह दिया और इस घटना को सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा।

कुछ लोग इसे गलती बता रहे हैं तो कुछ ने सीधे उनको बर्खास्त करने की मांग कर दी थी। वहीं, भारतीय समर्थक इसे आईपीएल की जीत बता रहे हैं, क्योंकि आईपीएल और पीएसएल का कोई मुकाबला इस समय नहीं है। आईपीएल में जो खिलाड़ी बिके नहीं हैं, उनको पीएसएल में खरीदा गया है। बता दें कि पीएसएल के एक ओनर को भी ट्रोल किया गया था, जिसने मैच जीतने के बाद खिलाड़ी को हेयर ड्रायर गिफ्ट किया था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें