Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rajasthan Royals share update on Rahul Dravid leg injury ahead of ipl 2025 set to rejoin RR camp

IPL 2025 से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ को पैर में लगी चोट, राजस्थान रॉयल्स कैंप से जल्द जुड़ेंगे

  • राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ चोट के कारण अभी तक टीम से नहीं जुड़ सके हैं। राहुल को एक क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ को पैर में लगी चोट, राजस्थान रॉयल्स कैंप से जल्द जुड़ेंगे

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। भारत के पूर्व क्रिकेटराहुल द्रविड़ को एक क्रिकेट मैच के दौरान चोट लगी है, जिसके कारण वह राजस्थान के कैंप से काफी समय तक दूर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को कंफर्म किया है कि मुख्य कोच राहुल बुधवार को रॉयल्स के कैंप में शामिल होंगे। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम आईपीएल 2025 के लिए जमकर तैयारी कर रही है।

राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें राहुल द्रविड़ की चोट के बारे में खुलासा किया है। राहुल द्रविड़ के को बेंगलुरु में एक क्रिकेट मैच खेलने के दौरान पैर में चोट लगी थी। राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर तस्वीर में राहुल द्रविड़ को बाएं पैर में प्लास्टर लगा हुआ है।

राजस्थान रॉयल्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान चोट लग गई थी। वह ठीक हो रहे हैं और जयपुर में आज हमसे जुड़ेंगे।''

ये भी पढ़ें:PAK बैटिंग कोच यूसुफ ने मन बदला, NZ दौरे के लिए ना कहने के बाद लिया यू टर्न

52 वर्षीय द्रविड़ ने हाल ही में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है और अपने 16 वर्षीय बेटे अन्वय के साथ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ग्रुप लीग सेमीफाइनल में विजया क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए नजर आए। राहुल द्रविड़ को आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनाया गया। पूर्व भारतीय कप्तान ने 2022 से 2024 तक टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में काम किया। भारतीय टीम के टी20 विश्व कप जीतने के बाद राहुल ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें