राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय ने भी किया कमाल, विजय मर्चेंट ट्रॉफी में जड़ा दमदार शतक
- भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बटे अन्वय ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक के 153 गेंद में 100 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने झारखंड के खिलाफ ये कारनामा किया।
भारत के पूर्व कप्तान और टी20 विश्व कप विजेता टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय ने शुक्रवार को शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा। अन्वय द्रविड़ ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए शतकीय पारी खेली। कर्नाटक की ओर से खेलते हुए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अन्वय ने 153 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए।
अन्वय द्रविड़ की शतकीय पारी से झारखंड के खिलाफ अंडर-16 मैच में कर्नाटक को पहली पारी में बढ़त मिली, जोकि ड्रॉ पर समाप्त हुआ। कर्नाटक तीन अंक हासिल करने में कामयाब रहा। कर्नाटक के लिए अन्वय की पारी महत्वपूर्ण रही, इससे पहले आर्य गौड़ा और कप्तान ध्रुव कृष्णन के बीच अच्छी ओपनिंग साझेदारी हुई थी, जिन्होंने शतक भी बनाए थे।
अन्वय ने अपने छोटे से करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। 16 साल के अन्वय ने तीसरी ही पारी में दमदार शतक जड़ दिया है। इससे पहले उन्होंने एक अर्धशतक लगाया और 75 रन भी बनाए।
पूर्व कोच के बड़े बेटे समित द्रविड़ भी कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आएं हैं और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने आठ मैचों में 362 रन बनाए और 16 विकेट भी लिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।