Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़rahul dravid son Samit dravid react after selected in India under 19 squad

भारतीय अंडर-19 टीम में जगह मिलने पर समित का पहला रिएक्शन आया सामने, जानिए राहुल द्रविड़ के बेटे ने क्या कहा

  • राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने भारतीय अंडर-19 टीम में पहली बार चुने जाने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए काफी मेहनत की थी। भारतीय अंडर-19 टीम पुडुचेरी में 21, 23 और 26 सितंबर को तीन 50 ओवर के मैच खेलेगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित को ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए अंडर-19 टीम में शामिल किया है। समित ने टीम में जगह मिलने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। भारतीय अंडर 19 के लिए घोषित टीम में समित द्रविड़ को पहली बार जगह मिली है। उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ मोहम्मद अमान को 50 ओवर टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश को सोहम पटवर्धन चार दिवसीय मैचों के कप्तान होंगे।

समित ने चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं और उन्होंने शुभकामनाओं के लिए अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। समित ने स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ द्वारा एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, ''सबसे पहले, मैं चुने जाने पर बहुत खुश हूं और आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैंने इस पल के लिए बहुत मेहनत की है।

ये भी पढ़ें:एलिस्टर कुक ने की जो रूट की जमकर तारीफ, बोले- वह इग्लैंड के महानतम खिलाड़ी हैं

भारतीय अंडर-19 टीम पुडुचेरी में 21, 23 और 26 सितंबर को तीन 50 ओवर के मैच खेलेगी। इसके बाद टीम दो चार दिवसीय मैचों के लिए चेन्नई रवाना होगी जहां पर 30 सितंबर और सात अक्टूबर को मैच होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित फ़िलहाल कर्नाटक के महाराज टी20 ट्रॉफी मैसूरू वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं। समित ने 114 के स्ट्राइक रेट से इस सीजन 82 रन बनाए हैं

50-ओवर मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है।

मोहम्मद अमान (कप्तान), रूद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल परख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, समित द्रविड़, युधजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित रजावत, मोहम्मद इनान

चार-दिवसीय मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है।

सोहम पटवर्धन (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांडे, विहान मल्होत्रा, कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद इनान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें