Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rahul Dravid on his biopic if the money is good i will play it myself

राहुल द्रविड़ की बायोपिक में कौन निभाएगा लीड रोल? द वॉल बोले- अगर पैसे अच्छे मिले तो…

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ लगता है एक्टिंग में भी हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं। द्रविड़ से जब पूछा गया कि अगर उन पर बायोपिक बनी तो लीड रोल कौन निभाएगा, इस पर उनका जवाब खूब वायरल हो रहा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 12:26 PM
share Share

राहुल द्रविड़ के करियर पर नजर डालें, तो वह तमाम उतार-चढ़ावों से भरा रहा है। द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया 2007 आईसीसी वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी, जिसके बाद उनके साथ-साथ पूरी टीम इंडिया की काफी ज्यादा थू-थू हुई थी। 2007 का वनडे वर्ल्ड कप कैरेबियाई धरती पर खेला गया था। इसके 17 साल बाद कैरेबियाई धरती पर ही भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया और उस समय राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच थे। राहुल द्रविड़ के टीम में रहते हुए मैच फिक्सिंग का काला साया भी भारतीय टीम पर पड़ा था, इसके अलावा कोच ग्रेग चैपल विवाद भी उनके दौर में हुआ था। किस तरह से राहुल द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवा भारतीय क्रिकेटरों को तैयार किया। अंडर-19 टीम के हेड कोच बने और उनके कार्यकाल में भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीती। इसके बाद टीम इंडिया के कोच बनने के बाद किस तरह से भारतीय टीम ने 11 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया, इन पर एक फिल्म बन सकती है। राहुल द्रविड़ से जब पूछा गया कि अगर उनके ऊपर बायोपिक बनी तो लीड रोल कौन कर सकता है? इस पर उन्होंने जो जवाब दिया, वो खूब वायरल हो रहा है।

CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स 2024 में राहुल द्रविड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। इस इवेंट में राहुल द्रविड़ से जब पूछा गया कि अगर आप पर बायोपिक बनी तो लीड रोल कौन निभाएगा, तो इस पर हंसते हुए द्रविड़ ने जवाब में कहा, ‘अगर पैसे अच्छे मिलते हैं, तो मैं खुद यह रोल निभा लूंगा।’ द्रविड़ को द वॉल के नाम से भी जाना जाता है और इसका कारण यह है कि उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बार अपने मजबूत डिफेंस से भारतीय टीम को मुश्किलों से निकाला है। राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने को लेकर कहा, ‘सही कहूं तो मैं कुछ भी अलग नहीं करना चाहता था, मुझे लगता है कि हमने 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित और बाकी टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 कैंपेन का हिस्सा थे।’

द्रविड़ ने आगे कहा, ‘तैयारी को लेकर हम और कुछ नहीं कर सकते थे, 2023 वर्ल्ड कप में हमने 10 मैच जीते थे, तो मैं कुछ अलग नहीं करना चाहता था। जब मैंने सपोर्ट स्टाफ से इसको लेकर बात की क्या हम कुछ अलग कर सकते हैं, तो सबने यही कहा कि हमें वही करना होगा, जो हमने 2023 वर्ल्ड कप में किया था। हमें टीम में वही एनर्जी वही वाइब बनाए रखनी थी।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें