अफ्रीका के खिलाफ तीन अफगान खिलाड़ी हुए रन आउट, रहमात शाह के विकेट ने खींचा सबका ध्यान; देखिए
- अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे के दौरान अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। रहमत शाह के आउट ने सबका ध्यान खींचा, क्योंकि बहुत कम खिलाड़ी इस तरह से आउट होते हैं।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। क्रिकेट में ऐसा रन आउट कम ही देखने को मिलता है। रहमत के शरीर से गेंद लगकर स्टंप पर जाकर लगी और उस समय वह क्रीज से बाहर थे। रहमत ने 6 गेंद में एक रन बनाया। रहमत के अलावा दो और बल्लेबाज रन आउट का शिकार बने। कप्तान शाहिदी और इकराम ने अपने विकेट रन आउट के रुप में गंवाए।
अफगानिस्तान की पारी के 9वें ओवर में ये घटना हुई। ओवर की पांचवीं गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने सीधा शॉट खेला जोकि गेंदबाज नगिडी की तरफ गया। नगिडी ने गेंद रोकने का प्रयास किया और गेंद उनके हाथ से लगकर रहमत के शरीर पर जाकर लगी। उसके बाद गेंद स्टंप से जाकर टकरा गई। अंपायर ने उन्हें रन आउट दिया। हालांकि रहमत को विश्वास नहीं हो पा रहा था कि वह रन आउट हो गए हैं।
16वें ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि यहां पर उनकी ही गलती थी। शाहिदी ने पॉइंट की तरफ शॉट खेला और दो रन लेने का प्रयास कर रहे थे लेकिन क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके। शाहिदी ने 17 गेंद में 10 रन बनाए। इसके बाद गुरबाज ने 22वें ओवर में मिडऑफ की तरफ शॉट खेला, जहां पर इकराम रन लेने के लिए उतावले हो रहे थे लेकिन गुरबाज मन बना चुके थे कि रन नहीं लेंगे और इसी वजह से इकरान को अपना विकेट गंवाना पड़ा। वह 9 गेंद में 4 रन ही बना सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।