Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rahmat shah Hashmatullah Shahidi and Ikram Alikhil gets run out during Afghanistan vs South Africa 3rd ODI

अफ्रीका के खिलाफ तीन अफगान खिलाड़ी हुए रन आउट, रहमात शाह के विकेट ने खींचा सबका ध्यान; देखिए

  • अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे के दौरान अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। रहमत शाह के आउट ने सबका ध्यान खींचा, क्योंकि बहुत कम खिलाड़ी इस तरह से आउट होते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 10:19 PM
share Share
Follow Us on

अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। क्रिकेट में ऐसा रन आउट कम ही देखने को मिलता है। रहमत के शरीर से गेंद लगकर स्टंप पर जाकर लगी और उस समय वह क्रीज से बाहर थे। रहमत ने 6 गेंद में एक रन बनाया। रहमत के अलावा दो और बल्लेबाज रन आउट का शिकार बने। कप्तान शाहिदी और इकराम ने अपने विकेट रन आउट के रुप में गंवाए।

अफगानिस्तान की पारी के 9वें ओवर में ये घटना हुई। ओवर की पांचवीं गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने सीधा शॉट खेला जोकि गेंदबाज नगिडी की तरफ गया। नगिडी ने गेंद रोकने का प्रयास किया और गेंद उनके हाथ से लगकर रहमत के शरीर पर जाकर लगी। उसके बाद गेंद स्टंप से जाकर टकरा गई। अंपायर ने उन्हें रन आउट दिया। हालांकि रहमत को विश्वास नहीं हो पा रहा था कि वह रन आउट हो गए हैं।

16वें ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि यहां पर उनकी ही गलती थी। शाहिदी ने पॉइंट की तरफ शॉट खेला और दो रन लेने का प्रयास कर रहे थे लेकिन क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके। शाहिदी ने 17 गेंद में 10 रन बनाए। इसके बाद गुरबाज ने 22वें ओवर में मिडऑफ की तरफ शॉट खेला, जहां पर इकराम रन लेने के लिए उतावले हो रहे थे लेकिन गुरबाज मन बना चुके थे कि रन नहीं लेंगे और इसी वजह से इकरान को अपना विकेट गंवाना पड़ा। वह 9 गेंद में 4 रन ही बना सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें