Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Radha Yadav Takes Flying Catch As Brooke Halliday Departs in INDW vs NZW 2nd ODI Viral Cricket Video

INDW vs NZW: राधा यादव ने बाज की तरह हवा में झपटा कैच, लगाई हैरान करने वाली दौड़; वीडिया हुआ वायरल

  • राधा यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बाज की तरह हवा में कैच झपटा। उन्होंने हैरान करने वाली दौड़ लगाई। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 04:42 PM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर राधा यादव जबर्दस्त फील्डिर हैं। उनके आसपास से गेंद मुश्किल से ही निकलती है। राधा ने एक बार फिर सभी को दंग कर दिया है। उन्होंने रविवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में ब्रुक हैलीडे का बाज की तरह हवा में कैच झपटा। राधा के इस कैच की काफी तारीफ हो रही है। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैलीडे के बल्ले से 15 गेंदों में 8 रन निकले। उन्होंने एक चौका लगाया।

प्रिया मिश्रा ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में डाली, जिसपर हैलीडे ने आगे बढ़कर शॉट खेला। गेंद कवर पर मौजूद राधा के ऊपर से निकल गई। हालांकि, राधा ने उम्मीद नहीं छोड़ी और पीछे की ओर हैरान करने वाली दौड़ लगाई। वह गेंद के नजदीक पहुंच गईं लेकिन जब लगा कि कैच छूट सकता है तो फुल लेंथ डाइव लगा दी। उनका यह एफर्ट काम आया। उन्होंने गेंद को अपने हाथों से फिसलने नहीं दिया और कैच कंप्लीट किया। यब डेब्यूटेंट प्रिया का पहला इंटरनेशनल विकेट था।

राधा के कैच पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''क्या हैरतअंगेज कैच था। शानदार एफर्ट।'' दूसरे ने कहा, ''कैच मैच जिताते हैं। यह बहुत ही कमाल का कैच था। पीछे की ओर दौड़कर गेंद पकड़ना, शायद सबसे मुश्किल कैच है। राधा भारतीय टीम की बेस्ट फील्डर हैं।'' अन्य ने कहा, ''राधा यादव अकेले ही भारतीय टीम की फील्डिंग को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठा रही हैं।''

बता दें कि राधा ने मैच में कुल दो कैच लपके। उन्होंने 16वें ओवर में जॉर्जिया प्लिमर (41) का कैच लिया, जो दीप्ति शर्मा के जाल में फंसीं। प्लिमर ने ऑन साइड में शॉट मारने की कोशिश की लेकिन राधा ने डाइव लगाकर गेंद पकड़ ली। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही। सूजी बेट्स (58) और प्लिमर ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। कप्तान सोफी डिवाइन ने 79 और मैडी ग्रीन ने 42 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 259/9 का स्कोर बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें