INDW vs AUSW: टीम इंडिया को टॉस के बाद क्यों बदलनी पड़ी प्लेइंग-11, राधा यादव की आनन-फानन में एंट्री
- राधा यादव की इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में आनन-फानन में एंट्री हुई। उन्हें आशा शोभना की जह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। आशा टॉस के बाद चोटिल हो गईं।
टीम इंडिया को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को अपनी प्लेइंग इलेवन टॉस के बाद अचानक बदलनी पड़ गई। स्पिनर राधा यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में आना-फानन में प्लेइंग इलेवन में एंट्री दी गई। भारतीय मैनेजमेंट ने यह फैसला स्पिनर आशा शोभना के चोटिल होने के कारण लिया। भारत ने टॉस के समय जो प्लेइंग इलेवन दी, उसमें 33 वर्षीय आशा का नाम था। हालांकि, जब वह खेलने नहीं उतरीं तो सभी हैरान रह गए।
दरअसल, आशा को टॉस के बाद घुटने में चोट लग गई। बताया जा रहा है कि वह मैच शुरू होने से पहले वार्मअप सेशन के दौरान चोटिल हुईं। उन्हें वार्मअप सेशन के बीच में लंगड़ाते हुए देखा गया। उन्हें तुरंत सपोर्ट स्टाफ द्वारा उपचार के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद, वह आखिरी लीग मैच से बाहर हो गईं। ऐसे में भारत को आखिरी पलों में राधा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की मंजूरी चाहिए थी, जो कंगारू टीम ने दे दी।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "आशा सोभना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। उन्हें टॉस के समय वार्मअप के दौरान घुटने में चोट लग गई। आईसीसी मैच रेफरी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (ताहलिया मैकग्राथ) से अनुरोध किया, जिन्होंने भारत की प्लेइंग इलेवन में रिप्लेसमेंट को मंजूरी दे दी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम आशा की कंडीशन पर नजर रख रही है।"
यह भी पढ़ें- क्या कमाल दौड़ीं राधा यादव, लपका ट्रेविस हेड जैसा हैरतअंगेज कैच
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव दिए। भारत ने राधा के अलावा पूजा वस्त्राकर को शामिल किया। पूजा को एस सजना की जगह जगह मौका मिला। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेस हैरिस और डार्सी ब्राउन को अंतिम एकादश में जगह दी। ऑस्ट्रेलिया की नियमित कप्तान एलिसा हीली चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ नहीं खेलीं। उनकी जगह ताहलिया ने कमान संभाली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।