Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rachin Ravindra smashed a Century in the Bengaluru Test 1st after 2012 for New Zealand in India

रचिन रविंद्र ने ठोकी सेंचुरी, 12 साल के बाद न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज ने भारत में किया ये कमाल

  • रचिन रविंद्र ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में दमदार शतक ठोका, जो उनका टेस्ट करियर में दूसरा शतक है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का बैंड बजाया। वे आतिशी अंदाज में खेले। रॉस टेलर के बाद भारत में 12 साल बाद शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर बने।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Oct 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। रचिन रविंद्र ने दमदार शतक ठोका, जो उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है। इस मुकाबले में वे आतिशी अंदाज में खेले और न्यूजीलैंड के लिए एक इतिहास रचने में सफल हुए। पिछले एक दशक में कोई भी न्यूजीलैंडर भारत में शतक नहीं जड़ पाया है, लेकिन रचिन रविंद्र ने ये कर दिखाया है। रचिन रविंद्र कीवी टीम के महान बल्लेबाज रॉस टेलर के बाद भारत में 12 साल के बाद शतक जड़ने में सफल हुए हैं। आखिरी बार भारत में किसी न्यूजीलैंडर ने साल 2012 में शतक जड़ा था।

रॉस टेलर ने बेंगलुरु में ही साल 2012 में 113 रनों की पारी खेली थी। इसके 12 साल बाद रचिन रविंद्र के बल्ले से शतक निकला है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 124 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक इस मैच में पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 83 से ज्यादा का था। इतना ही नहीं, अर्धशतक उन्होंने 88 गेंदों में पूरा किया था, लेकिन 50 से 100 रनों तक पहुंचने के लिए उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों का इस्तेमाल किया। रचिन की इस पारी से न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली है। तीसरे दिन लंच तक न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 345 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें:LIVE: बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 345/7, रचिन का शतक

इस समय न्यूजीलैंड के पास 299 रनों की बढ़त है। भारतीय टीम इस मैच में 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में अब टीम इंडिया पर पारी से हार का खतरा भी मंडरा रहा है। इस मैच को टीम इंडिया तभी जीत पाएगी, जब दो या तीन बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाए और पहले न्यूजीलैंड की बढ़त को खत्म करें और फिर एक अच्छा टारगेट कीवी टीम के सामने सेट करें। हालांकि, पहला टारगेट तो भारतीय टीम का ये होना चाहिए कि न्यूजीलैंड के बाकी बचे तीन विकेटों को जल्दी गिराए। 8वें विकेट के लिए टिम साउदी और रचिन रविंद्र के बीच 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें