Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin says Jasprit Bumrah is currently the Kohinoor diamond of Indian cricket

'जसप्रीत बुमराह इस समय टीम इंडिया के कोहिनूर हीरा हैं, वह धूप में भी 145kmph की बॉल डालते हैं'

  • टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा है कि जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में टीम इंडिया के कोहिनूर हीरा हैं, वह धूप में भी 145kmph की बॉल डालते हैं। वे स्ट्रेस फ्रैक्चर से लौटकर आए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Sep 2024 07:07 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। अश्विन ने कहा है कि बुमराह भारतीय क्रिकेट के इस समय कोहिनूर हीरा है। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेलिब्रेशन के दौरान मुंबई में कहा था कि बुमराह को सहेज कर रखो, ये काम की चीज है। इस पर अश्विन ने कहा है कि लोग उनको फिटेस्ट क्रिकेटर नहीं मानते, लेकिन वह फिटेस्ट क्रिकेटर हैं और इतनी धूम में 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करना आसान नहीं है। उन्होंने एक ट्रक से उनकी तुलना की है और कहा है कि ट्रक का ब्रेकडाउन होता है, क्योंकि वह ज्यादा लोड लेकर चलता है।

चेन्नई टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद 6 विकेट निकालने वाले आर अश्विन ने अपने हिंदी के यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर कहा, "जसप्रीत बुमराह एक फास्ट बॉलर है। इतनी धूम में वह 145kmph पर गेंद डालता जाता है। वह इतनी मेहनत करता है। वह इस समय इंडियन क्रिकेट में ताज पहनाया हुआ गहना (क्राउंड ज्वेल) है। इंडियन क्रिकेट का आजकल कोहिनूर डायमंड है यार जसप्रीत बुमराह। कपिल देव के बाद कोई ऐसा फास्ट बॉलर आया है क्या? एक बंदा आया है जसप्रीत बुमराह जो आपको मैच जिता रहा है।"

ये भी पढ़ें:कैसी होगी कानपुर की पिच और क्या हो सकती है टीम इंडिया की रणनीति? जानिए

अश्विन ने आगे कहा, "लोग कहते हैं कि वह इंजर्ड हो गया तो काहे का फिटेस्ट क्रिकेटर है...भाई एक मर्सडीज और एक लॉरी (ट्रक) में फर्क है। अगर आप मर्सडीज बेंज चलाएंगे तो उसका चलाना महंगा है, स्पेयर पार्ट्स महंगा है। टिपर लॉरी सोचो कैसा है, वह नोर्थ से लेकर साउथ तक जाएगा, पूरा लोड लेकर। फास्ट बॉलर एक लॉरी है, जिसका ब्रेक डाउन (खराबी) होगा ही। इतना मेहनत करके वह स्ट्रेस फ्रैक्चर के बाद आया। वह इस समय 145 डाल रहा है। उसको क्रेडिट दो यार। मैं हमेशा बोलता हूं यार कि वह भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर हीरा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें