IND vs BAN टेस्ट सीरीज में आर अश्विन तोड़ सकते हैं ये 5 धांसू रिकॉर्ड, दो भारतीय और दो ऑस्ट्रेलियाई को पछाड़ने का मौका
- आर अश्विन इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में पांच रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। यह सीरीज गुरुवार से चेन्नई में शुरू होने जा रही है। अश्विन के पास दो भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पछाड़ने का मौका है।
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज गुरुवार (19 सितंबर) से शुरू होने जा रही है। दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 का हिस्सा है। भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ एक या दो नहीं बल्कि पांच धांसू रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उनके पास दो भारतीय और दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पछाड़ने का मौका है। साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन सबसे लंबे फॉर्मेट में अब तक 100 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 516 शिकार किए।
IND vs BAN टेस्ट में सबसे अधिक विकेट
अश्विन इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए केवल 9 विकेट की जरूरत है। उन्होंने अभी तक बांग्लदेश के खिलाफ 6 टेस्ट में 23 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ने की दहलीज पर हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध 31 विकेट झटके।
भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट
अश्विन के पास भारतीय सरजमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का चांस है। उन्हें इस मामले में महान स्पिनर अनिल कुंबले से आगे निकालने के लिए 22 शिकार की दरकार है। कुंबले ने घरेलू धरती पर टेस्ट में 476 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि कुंबले (619) भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें- रोहित-गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ तैयार किया सरप्राइज गेम प्लान, क्या अश्विन-जडेजा को मिलेगा नया पार्टनर?
WTC 2023-25 में सर्वाधिक शिकार
अश्विन डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले बॉलर बन सकते हैं। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं, जो 51 विकेट ले चुके हैं। अश्विन को डब्ल्यूटीसी 2023-25 में हेजलवुड से आगे निकलने के लिए सिर्फ 10 विकेट की जरूरत है।
WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट
अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की फेरिस्त में टॉप पर पहुंच सकते हैं। भारतीय स्पिनर को ऐसा करने के लिए 14 विकेट चाहिए। डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक शिकार का रिकॉर्ड इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के नाम दर्ज है। लियोन ने 43 टेस्ट में 187 जबकि अश्विन ने 35 मैचों में 174 विकेट झटके हैं।
लियोन का ये रिकॉर्ड भी खतरे में
लियोन का एक और रिकॉर्ड खतरे में है। दरअसल, अश्विन डब्ल्यूटीसी इतिहास में सबसे अधिक पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा अंजाम देने की कगार पर हैं। अश्विन बांग्लादेश सीरीज में एक बार पांच विकेट हॉल लेते ही कीर्तिमान रच देंगे। अश्विन और लियोन सूची में 11-11 फाइफर के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।